राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जरूरतमंद बच्चों को पैसे बांटती नजर आ रही हैं। यह वीडियो मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट का है, जहां राखी पैपराजी के साथ चुहलबाजी कर रही थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत हाल ही में बांद्रा, मुंबई स्थित एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुईं। हमेशा की तरह वे यहां यहां पैपराजी के साथ चुहलबाजी कर रही थीं। राखी ने इस दौरान व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थी और वे हमेशा से कुछ हटकर लग रही थीं। उन्होंने इस दौरान उसी इलाके में गार्बेज बैग बेचने वाले जरूरतमंद बच्चों से भी मुलाक़ात की और उनके साथ मस्ती भी की। बच्चों को देखते ही राखी सावंत ने पैपराजी के सामने कहा, "बिना बाप के बच्चे आ गए मेरे। कुंवारी मां के बच्चे आ गए।" राखी की बातें सुनकर ना केवल बच्चे, बल्कि वहां मौजूद लोग भी हंसी नहीं रोक सके। बाद में राखी ने उसी रेस्टोरेंट में मौजूद एक शख्स की ओर से दिए गए पैसे उन बच्चों को बांटे और कहा कि वे इन पैसों से रेनकोट खरीद लें। राखी की यह नेकी देखकर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने एक वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आप पर गर्व है मेरी प्यारी मैम।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मदद करने का भाव बहुत अच्छा है।" एक यूजर ने लिखा है, "यार ये लड़की इतनी अच्छी है। हे भगवान इसे हमेशा खुशियां दे।" एक यूजर का कमेंट है, "इसीलिए हमको ये बहुत पसंद है। खुद का मजाक बनवाकर भी बेचारी सब करती है।"
और पढ़ें…
भगवान पर बनी वह फिल्म, जिसकी कमाई का रिकॉर्ड 48 साल बाद भी नहीं टूटाSHOCKING: अक्षय कुमार की पहली हीरोइन बोली- उन्होंने मुझे धोखा दिया!