10CM का ट्यूमर, किडनी खराब, राखी सावंत को कई भयानक बीमारियां, जानें कब होगी सर्जरी

Published : May 17, 2024, 12:47 PM IST
rakhi sawant health update

सार

Rakhi Sawant Health Update. राखी सावंत अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राखी की हेल्थ को लेकर सामने आई ताजा जानकारी की मानें तो उनके यूटेरस में 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर है, उनकी किडनी भी खराब है। वे कई बीमारियों से जूझ रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है और बताया जा रहा है कि उनकी हालत काफी गंभीर है। इसी बीच राखी की ताजा हेल्थ अपडेट सामने आई है, जिसमें उन्हें कई भयानक बीमारियां होने का पता चला है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो राखी के एक्स हसबैंड रितेश ने बताया कि उनके यूटेरस में 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर है और डॉक्टर्स को शक है कि यह कैंसर हो सकता है। वहीं, राखी ने भी खुद इस बात की पुष्टि की है और बताया कि ट्यूमर को निकालने के लिए उनकी सर्जरी होनी। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो राखी की सर्जरी 18 मई को हो सकती है।

राखी सावंत ने खुद बताई हालत

राखी सावंत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू खुद अपनी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा- 'मैं फाइटर हूं और ठीक हो जाऊंगी। मैं कई हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रही हूं। मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है और शनिवार को सर्जरी होगी। मैं अपने हेल्थ के बारे में ज्यादा बात नहीं कर पा रही हूं, लेकिन रितेश आप सभी को मेरी तबीयत के बारे में जानकारी देते रहेंगे।' राखी ने रोते हुए कहा-'मैंने लाइफ में कभी हार नहीं मानी है और बचपन से समस्याओं से लड़ी हूं। मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लड़ने जा रही हूं,मुझे कुछ नहीं होगा क्योंकि मेरे साथ मेरी मां का आशीर्वाद है। मैं एक फाइटर हूं।'

कैसे बेहोश हुई राखी सावंत

गुरुवार को राखी ने मीडिया के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया था और कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि उनके गर्भाशय में ट्यूमर बढ़ रहा है। "मैं उस दिन पैप्स के सामने तौलिया पहनकर डांस कर रही थी, लेकिन जब मैं घर गई तो बेहोश हो गई। रितेश मुझे अस्पताल ले गए और मेरे टेस्ट होने के बाद हमें पता चला कि मुझे ट्यूमर है। मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है और मैं शनिवार को सर्जरी करूंगी। आपको बता दें कि 14 मई को राखी को अस्पताल ले जाया गया और शुरुआत में रितेश ने कहा था कि उन्हें हार्ट में प्रॉब्लम थीं। हालांकि, बाद में पुष्टि हुई कि उनके पेट में दर्द था जिसके कारण उन्हें अस्पताल लाया गया था।

ये भी पढ़ें...

इस वक्त सबसे ज्यादा इंतजार इन 10 हिंदी फिल्मों का, 44 दिन में आएंगी 4

फूले गाल-पुराना ढर्रा, ऐश्वर्या राय के कान्स लुक्स की उड़ रही धज्जियां

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?
The 50 के 20 कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा, एक ऋतिक रोशन की करीबी-2 क्रिकेटर भी