45 साल की राखी सावंत को हुई भयानक बीमारी, इमरजेंसी में करना पड़ा अस्पताल में भर्ती

Rakhi Sawant Hospitalised. राखी सावंत को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि उनके हार्ट में प्रॉब्लम है। अस्पतला से राखी की फोटो भी वायरल हो रही है।

 

Rakhee Jhawar | Published : May 15, 2024 1:56 AM IST / Updated: May 15 2024, 07:49 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 45 साल की राखी की हालत गंभीर है और उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वे दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। अस्पताल के बेड से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे बेसुध बिस्तर पर लेटी हुई हैं। वहीं, टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो जब राखी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा-'अस्पताल, वो मैं नहीं बात कर सकती, प्लीज थोड़ा वक्त चाहिए।'

राखी सावंत की हालत गंभीर

राखी सावंत की हालत काफी गंभीर है। अस्पताल से सामने आई राखी की फोटोज में देखा जा सकता है कि वो आंख बंद किए बेड पर लेटी हुई हैं। नर्स उनका बीपी चेक कर रही है। उनके पीछे एक ईसीजी मशीन भी लगी हुई है। वहीं, फिलहाल डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें दिल में गंभीर समस्या है। हालांकि, उन्हें असल में क्या हुआ है, इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो जब राखी से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया- हार्ट प्रॉब्लम है, प्लीज अभी कॉल नहीं, अभी 5-6 दिन के लिए मुझे रेस्ट की जरूरत है।

राखी सावंत के पेट में थी गांठ

आपको बता दें कि कुछ समय पहले भी राखी सावंत अस्पताल में भर्ती हुई थी, जहां उनकी गांठ का ऑपरेशन हुआ था। बता दें कि ये ऑपरेशन करीब 4 घंटे तक चला था। ये गांठ यूट्रस के ऊपर ही थी। इसकी वजह से राखी को काफी दर्द में थी। वहीं, राखी की अस्पताल से वायरल हुई फोटोज को देखने के बाद फैन्स लगातार उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। एक ने लिखा- वो जैसी भी है वो अलग बात है, पर अस्पताल कोई नहीं जाए। एक ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ। वहीं, कुछ ने इसे राखी का ड्रामा भी बताया। एक ने लिखा- कल तो टॉवल मे घूम रही थी,नजर लग गई लगता है। एक बोला- भगवान अस्पताल वालों को इसे झेलने की हिम्मत दे। एक अन्य बोला - ड्रामेबाज है ये। एक बोला- भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है।

ये भी पढ़ें...

8 FLOP के बाद माधुरी दीक्षित को मिला बी ग्रेड टैग, फिर आया BO पर बंवडर

बस 1 काम कर दे सलमान खान तो बख्स देंगे जान, बिश्नोई समाज हेड का फरमान

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय