
एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) लाइमलाइट में आने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। वे हाल ही में एक इवेंट में नजर आई थी। इवेंट में पहुंची राखी को देखकर कई लोग शॉक्ड रह गए थे। दरअसल, वे इवेंट में लाल तौलिया लपेटकर पहुंची थी। उन्होंने बालों में भी टॉवल लपेट रखा था। हैवी मेकअप और सिल्वर ज्वैलरी पहन राखी का लुक एकदम अलग ही नजर आ रहा था। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कईयों ने तो उनकी तुलना मेट गाला 2024 में डोजा कैट के लुक से की। वहीं, कुछ ने कहा कि राखी ने उर्फी जावेद को कॉपी किया है। कुछ राखी को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।
राखी सावंत को पड़ी लताड़
राखी सावंत को इवेंट में टॉवल लपेटा देख लोगों के होश उड़ गए। वायरल हो रहे वीडियो में पोज देते वक्त राखी यह कहती नजर आई कि कहीं टॉवल न निकल जाए। फिर उन्होंने एक शख्स से कहा- टॉवल तो नहीं निकलेगा ना, जरा टाइट कर इसको। उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल होते ही लोगों ने उन्हें खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- ये भी उर्फी से इन्पायर हो गई हैं। एक अन्य ने लिखा- इसको कोई पागलखाने क्यों नहीं छोड़ आता। एक ने राखी के मजे लेते हुए लिखा- उर्फी की मम्मी आ गई। एक बोला- बस सही बाकी रह गया था देखने को। एक बोला- इससे तो उर्फी कई गुना अच्छी है कम से कम नौटंकी तो नहीं करती। एक ने लिखा- लगता है रेड कारपेट ही उठाकर पहन लिया।
चर्चा में राखी सावंत
आपको बता दें कि राखी सावंत हाल ही में तब चर्चा में आई थी जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके एक्स पति आदिल दुर्रानी द्वारा दर्ज मामले में उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राखी ने मीडिया चैनलों पर उनके निजी वीडियो सर्कुलेट किए थे। सावंत ने सेशन कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें उसकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी गई थी। हालांकि, उन्होंने फरवरी 2024 में उच्च न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले ली थी, जब न्यायमूर्ति सारंग कोटवाल ने कहा कि वह उन्हें राहत नहीं देंगे। बता दें कि राखी और आदिल की शादी कुछ समय ही चल पाई थी, बाद में दोनों में मतभेद हुए।
ये भी पढ़ें...
स्क्रीन पर 8 नई जोड़ियां मचाएंगी धमाल, करोड़ों छाप मालमाल होगा BO
बाप-बेटे संग लड़ाया इन 8 हीरोइनों ने इश्क, लिस्ट में 1 नाम देगा झटका