जब राखी सावंत एक कैफे में जरूरतमंद बच्चों को गार्बेज बैग बेचने में उनकी मदद कर रही थीं, तब बच्चों ने उनके लिए बी. प्राक का हालिया रिलीज गाना 'क्या लोगे तुम' गाया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत हाल ही में मुंबई के एक कैफे में स्पॉट हुईं। उन्होंने यहां कुछ जरूरतमंद स्कूली बच्चों से मुलाक़ात की और उन्हें कोल्ड कॉफ़ी भी पिलाई। इस दौरान जब राखी को पता चला कि वे बच्चे अपनी जरूरत पूरी करने के लिए गार्बेज बैग बेचते हैं तो उन्होंने उनके इस काम में मदद भी की। इतना ही नहीं रखी ने बच्चों के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया और उनके साथ मस्ती भी की। इस मौके से राखी सावंत के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे राखी सावंत के सामने बी-प्राक का हालिया रिलीज सॉन्ग 'क्या लोग तुम' भी गाते नजर आ रहे हैं। राखी का वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बेशर्म! ऐसे खड़ी है, बेचारे बच्चों को डरवाना सपना।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "राखी की संगत में बच्चे बिगड़ जाएंगे।" राखी का वीडियो आप ऊपर क्लिक कर देख सकते हैं...
और पढ़ें…
भगवान बनकर फिल्मों को ना बचा सके 10 में से 9 एक्टर, सिर्फ एक रहा HIT