Ram Kapoor की पत्नी Gautami ने बताया वो खौफनाक किस्सा, बोलीं- उसने मेरी पैंट में..

Published : May 05, 2025, 06:58 PM ISTUpdated : May 05, 2025, 07:00 PM IST
Ram Kapoor

सार

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने अपने बचपन के एक दर्दनाक हादसे का खुलासा किया। बस में सफ़र के दौरान एक अंजान शख्स ने उनके साथ बदसलूकी की।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में अपने बचपन की एक दर्दनाक घटना के बारे में खुलासा किया। गौतमी ने बताया कि जब वो क्लास 5 में थीं, तब उनके परिवार के पास कोई गाड़ी नहीं थी। इस वजह से वो पब्लिक बस से ट्रैवल करती थीं। ऐसे में उन दिनों एक शख्स ने उनके साथ कुछ ऐसा किया था, जिससे वो काफी सहम गई थीं।

गौतमी कपूर का खुलासा

गौतमी कपूर ने कहा, 'एक आदमी ने पीछे से मेरी पैंट के अंदर अपना हाथ डाला। मैं बहुत छोटी थी, इसलिए मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा कि क्या हो रहा है। मैं घबरा गई और तुरंत बस से उतर गई। मुझे स्थिति को पूरी तरह से समझने में 15-20 मिनट लग गए। मैं सोचती रही कि क्या वह आदमी मेरा पीछा कर रहा था। जब मैं अपनी माँ से मिली, तो मैं उन्हें बताने से बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा कि वह मुझे डाँटेगी और कहेगी कि यह मेरी गलती थ।'

गौतमी की मां ने उन्हें दी थी यह नसीहत

गौतमी ने आगे बताया, 'जब मैं घर पहुंची और अपनी मां को बताया, तो उन्होंने कहा, 'क्या तुम पागल हो? तुम्हें पलटकर उस आदमी को थप्पड़ मारना चाहिए था, या उसका कॉलर पकड़ना चाहिए था। उन्होंने मुझे कभी डरने से मना किया और कहा कि अगर कोई कभी ऐसा कुछ करता है, तो उसका हाथ कसकर पकड़ो, जोर से चिल्लाओ, और कभी घबराओ मत। अगर तुम्हें डर लगता है, तो अपने साथ मिर्च स्प्रे लेकर चलो और उसके चेहरे पर डाल दो या बस अपना जूता उतारो और उसे मारो। तुम्हें कुछ नहीं होगा।'

आपको बता दें गौतमी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न शो सैटरडे सस्पेंस और फैमिली नंबर 1 से की थी। उन्होंने शो घर एक मंदिर में लीड रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद गौतमी ने प्यार तूने क्या किया, फना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शादी के साइड इफेक्ट्स और अन्य जैसी कई फ़िल्मों में भी काम किया है। उन्हें आखिरी बार सीरीज ग्यारह ग्यारह में देखा गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?