
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर के रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार खूब ड्रामा देखने को मिला। इस बीच 2 अक्टूबर को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें सना मकबूल शो की विनर बन गईं। जहां रैपर नेजी शो के पहले रनर अप रहे हैं। वहीं शो के दूसरे रनर अप रणवीर शौरी रहे। ऐसे में रणवीर शौरी ने इस बारे में बात की और कुछ चौंकाने वाले कमेंट्स किए।
रणवीर शौरी ने शेयर किया बिग बॉस का अनुभव
रणवीर शौरी ने कहा, 'पांच के बाद तीन तक आ गया, बहुत है। इस शो में जिसे बिग बॉस का सपोर्ट प्राप्त होता है। उसे ही अधिक वोट मिलते हैं और वो जीतता है- यही जीवन है। 42 दिनों तक फैमिली से दूर रहना और बाहरी दुनिया से दूर 15 अजनबियों के साथ रहना बहुत चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, इस शो में मैंने ऐसी यादें बनाई हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी। घर के अंदर की कठिनाइयां इसे बहुत कठिन अनुभव बनाती हैं। इस शो से मैंने बहुत कुछ सीखा है, अनुभव प्राप्त किया है, और काफी यादें बनाई हैं।'
रणवीर शौरी ने खोली मेकर्स की पोल
रणवीर शौरी की जहां कुछ कंटेस्टेंट से अच्छा बॉन्ड शेयर किया। वहीं उनकी कुछ कंटेस्टेंट से जमकर लड़ाई भी हुई इस बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, 'शो में मेरे कई लोगों के साथ अच्छे संबंध थे, लेकिन सभी के साथ नहीं। सना मकबूल, लवकेश, विशाल और शिवानी उन लोगों में से थे जिनके साथ मेरे कुछ झगड़े हुए थे। टॉप 3 तक पहुंचना पूरी तरह से दर्शकों के सपोर्ट के कारण हुआ। मैं 42 दिनों के बाद बाहर आ रहा हूं, मुझे नई चुनौतियों का सामना करने की उम्मीद है।' रणवीर ने आगे शो के विनर के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर मेकर्स लोगों को सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर शो में रहेंगे, तो उससे अच्छा ये है कि जिसकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग है उसको सीधा ट्रॉफी दे दो।'
और पढ़ें..
Bigg Boss OTT 3 की विनर बनी सना मकबूल, इनाम में मिली इतनी रकम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।