सार
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले हुआ, जिसमें सना मकबूल और रैपर नावेद शेख (नैजी) के बीत कड़ा मुकाबला हुआ। ऐसे में सना इस शो की विनर बन गईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर के रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार खूब ड्रामा देखने को मिला। इस बीच 2 अक्टूबर को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें सना मकबूल और रैपर नावेद शेख (नैजी) के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। ऐसे में टीवी की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल विनर बनीं। शो जीतने पर सना को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मिली। वो पहले ही दिन से इस शो को जीतने का सपना लेकर घर में आई थीं। ऐसे में सपना पूरा होने पर सना मकबूल के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। वहीं रैपर नेजी शो के पहले रनर अप रहे हैं।
यह कंटेस्टेंट्स हुआ टॉप 5 में शामिल
बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में टॉप 5 में सना मकबुल और रैपर नावेद शेख (नैजी) के अलावा साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी भी थे। इस दौरान साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी को एक-एक करके शो से बाहर कर दिया गया। फिर उनके बाहर जाने के बाद बिग बॉस ने 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली। इस दौरान सना के फैंस ने उन्हें जमकर वोट किया और उन्हें शो का विनर बना दिया।
सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए वसूली इतनी फीस
बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए सना मकबूल मेकर्स से तगड़ी फीस वसूल रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस शो के लिए एक हफ्ते के 1 लाख 70 हजार रुपए ले रही थीं। ऐसे में वो इस शो में 42 दिनों यानी 6 हफ्तों तक रहीं, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले। आपको बता दें जब यह शो शुरू हुआ था तब नीरज गोयत, सना मकबूल, लव कटारिया, नावेद शेख उर्फ नैजी, साई केतन राव, पायल मलिक, कृतिका मलिक, अरमान मलिक, पायल मलिक, पौलोमी दास, सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, दीपक चौरसिया, विशाल पांडेय, रणवीर शौरी, मुनीषा खटवानी कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।
और पढ़ें..
Auron Mein Kaha Dum Tha Day 1: पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने कितनी कमाई की?