उम्र के साथ और खूबसूरत होती जा रही TV की तपस्या, 7 PHOTOS में देखें रश्मि देसाई का अंदाज

टीवी सीरियल 'उतरन' में तपस्या का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हुईं रश्मि देसाई 37 साल की हो गईं हैं। 13 फरवरी, 1986 को पैदा हुईं रश्मि उम्र के साथ-साथ और खूबसूरत होती जा रही हैं। इसका सबूत उनकी ये तस्वीरें हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 13, 2023 3:26 PM IST / Updated: Feb 13 2023, 08:57 PM IST
17

रश्मि देसाई का जन्म एक गुजराती फैमिली में हुआ था। उन्होंने 2006 में अपने करियर की शुरुआत की थी। रश्मि ने सबसे पहले TV सीरियल 'रावण' में मंदोदरी का किरदार निभाया था।

27

रश्मि देसाई को पहचान तीन साल बाद यानी 2009 में टीवी सीरियल 'उतरन' से मिली थी। इसके बाद तो रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में भी TV की जानी-मानी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।

37

रश्मि देसाई ने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने सबसे पहले 2002 में असमिया फिल्म 'कन्यादान' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो तुलसी, शबनम मौसी, दूल्हा बाबू, पप्पू के प्यार हो गइल और सांबर सालसा जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

47

फरवरी, 2012 में रश्मि देसाई ने टीवी एक्टर नंदीश संधू से धौलपुर में शादी की थी। दोनों पहली बार टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही मिले थे और यहीं से एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। 

57

हालांकि, शादी के 2 साल बाद ही रश्मि और नंदीश के बीच टकराहट होने लगी। धीरे-धीरे दोनों अलग रहने लगे। 4 साल बाद रश्मि और नंदीश ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। 
 

67

रश्मि देसाई कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इनमें 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' और 'बिग बॉस सीजन 13' हैं। 

77

टीवी सीरियल के अलावा रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बलमा बड़ा नादान, गब्बर सिंह, तोहसे प्यार बा, गजब भइल रामा, बंधन टूटे ना, कब होई गौना हमार, प्यार जब केहू से होई जाला, शहर वाली जान मारेली और सोहागन बना द सजना हमार जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: बिकिनी में समंदर किनारे धूप सेंकती दिखी TV की अक्षरा, लोगों ने धर्म की याद दिलाते हुए किए ऐसे कमेंट्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos