जानें कैसे अल्ताफ शेख से MC Stan बना Bigg Boss विनर, गरीबी में गुजरा बचपन, आज खेल रहा करोड़ों में

Published : Feb 13, 2023, 08:27 AM ISTUpdated : Feb 13, 2023, 08:42 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 16 को उसका विनर मिल गया है। रविवार देर रात सलमान ने रैपर एमसी स्टैन को विजेता घोषित। आपको बता दें कि इस सीजन के विनर बने एमसी स्टैन का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है। वे बस्ती में रहा करते थे। 

PREV
17

बता दें कि वैसे तो एमसी स्टैन की पॉपुलैरिटी कम नहीं है लेकिन बिग बॉस में शमिल होने के बाद वे और ज्यादा फेसम हो गए हैं। वैसे, 23 साल के स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। 

27

खबरों की मानें तो एमसी स्टैन को बचपन से ही रैपर बनने का शौक था। इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था, जोकि उनके घरवालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। 

37

हालांकि, तंगहाल परिवार की आर्थिकर मदद करने एमसी स्टैन ने लंबे समय तक कव्वाली मंडली के साथ काम किया। इसके बाद उनके भाई ने उन्हें रैप करने की सलाह दी। 

47

एमसी स्टैन ने भाई की सलाह पर रैपिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू की। फिर धीरे-धीरे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी और आज उनका नाम बड़े रैपर्स में लिया जाता है। रैपर बनने के बाद उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया। 

57

बता दें कि एमसी एमसी  स्टैन को असली पहचान 2018 में आए उनके गाने वाटा से मिली। आपको जानकर हैरानी होगी कि एमसी सिर्फ रैपर ही नहीं बल्कि सॉन्ग राइटर और कम्पोजर भी है।
 

67

कभी तंगहाली और गरीबी में जिंदगी गुजारने वाले एमसी स्टैन आज अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 10-20 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। 

77

बात उनकी लव लाइफ की करें तो कहा जाता है कि वह 2021 में अजमा शेख को डेट करते थे, लेकिन फिर सालभर में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। बिग बॉस के घर में उन्होंने बूबा नाम का काफी जिक्र किया और कहा कि वह इन्हीं से जल्दी शादी भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..

बदनाम हुए, जिल्लत सही, फिर भी इन 7 Couple का नहीं टूटा रिश्ता, आज भी एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान

DDLJ: क्यों सिर्फ टॉवल में काजोल को करना पड़ा था गाना शूट, जानें किस मजबूरी में माननी पड़ी 1 शर्त

तो क्या इज्जत बचाने सलमान खान का पैंतरा आजमाएंगे FLOP अक्षय कुमार, करने जा रहे ऐसा काम

आखिर क्यों इस हीरोइन ने कहा एकता कपूर के पापा संग फ्लर्ट करना था मुश्किल, खोला एक अनसुना राज भी

Recommended Stories