'खतरों के खिलाड़ी 13' में इस कंटस्टेंट पर टूट पड़े थे कुत्ते, होस्ट रोहित शेट्टी के लिए कही ये बात

रश्मीत कौर ने पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए बताया कि कैसे वह 'KKK 13' पर कुत्ते के काटने  का वजह से खौफज़दा हो गईं थीं ।  फेमस सिंगर ने इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी के बारे में भी खुलकर अपनी राय रखी ।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क : रश्मीत कौर ( Rashmeet Kaur ) 'खतरों के खिलाड़ी 13' ( Khatron Ke Khiladi 13) में एक कंटस्टेंट के तौर पर नजर आएंगी । वे रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो में कई खतरनाक स्टंट करती दिखेंगी । केप टाउन से लौटने के बाद रश्मीत ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं ।

रश्मीत कौर ने पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए बताया कि कैसे वह 'KKK 13' पर कुत्ते के काटने के बाद बेहद डर गईं थीं ।  फेमस सिंगर इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी के बारे में भी खुलकर अपनी राय रखी  है।

Latest Videos

रश्मीत कौर को कुत्ते ने काटा

'खतरों के खिलाड़ी 13' में अपनी चोटों के बारे में बात करते हुए, रश्मीत कौर ने कहा कि, "मुझे बहुत चोटें आईं। मुझे कुत्तों ने काटा, हालांकि निशान तो अब नहीं हैं, लेकिन मैं उन्हें battle wounds कहती थी।" वैसे तो मुझे जानवरों से प्यार है, इसलिए जब मैंने उन्हें स्टंट के दौरान देखा, तो मुझे वे बेहद क्यूट लगे थे । लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे मेरी तकलीफ बहुत बढ़ गई  थी। कौर ने कहा कि उन्होंने बावजूद इसके पूरे शो का भरपूर आनंद लिया ।

रोहित शेट्टी ने रश्मीत कौर के लिया कॉमेंट

रश्मीत कौर ने 'केकेके 13' की उस घटना का जिक्र करते हुए कहा, उन्हें लाइफ टाइम के लिए डर बैठ गया है। रश्मीत ने आगे कहा, "मैं आम तौर पर एक बहादुर लड़की हूं । लेकिन कभी - कभी  कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें भुलाना मुश्किल होता है। वहीं कौर ने इस शो के होस्ट के बारे में अपनी राय रखी । उन्होंने कहा कि  सबसे खुशी की बात ये है कि रोहित सर ने कहा कि मैंने रश्मीत को इस सीज़न के दौरान कभी भी डरा हुआ नहीं देखा है।" यह मेरे लिए बहुत बड़ी तारीफ है क्योंकि यह एक बड़ी अचीवमेंट है कि उन्होंने मेरी पूरी जर्नी देखी और मुझे एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना है ।''

रोहित शेट्टी को बताया आइडियल

इस शो से विदाई के मौके पर रोहित शेट्टी के बारे में उन्होंने कहा, "वह पहले से ही एक लीजेंड हैं । वही शो के सबसे बड़े हीरो थे । स्टंट के दौरान वह जिस तरह से मुझे इंस्पायर करते थे, वह मुझे हमेशा याद रहेगा। सिर्फ मुझे ही नहीं, उन्होंने शो में सभी को इंस्पायर किया।" 'खतरों के खिलाड़ी 13' 15 जुलाई 2023 से कलर्स टीवी पर रिले होगा।

ये भी पढ़ें- 

'जवान' में शाहरुख खान का 'टकला' लुक, मीम्स पर किंग खान ने किया पलटवार, #AskSRK में दिए फैंस के जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज