
एक्टर रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन उन्हें असली पहचान टेलीविजन शोज से मिली। इस दौरान उन्हें अक्सर टीवी का अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा। वहीं अब रोनित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की और बताया कि कैसे टेलीविजन के अमिताभ बच्चन कहलाने से उनकी जिंदगी बदल गई। वहीं उन्होंने इसके बाद अपने अंदर की कई बुरी आदतों को भी छोड़ दिया।
रोनित ने कहा, 'इसने मेरी जिंदगी बदल दी। हमें पेट्रोल वगैरह के बारे में सोचने की जरूरत नहीं थी, लेकिन जब मैं टीवी पर आया और तब मैं मुझे टीवी का एबी कहा जाने लगा, तो एक दिन मैं और मेरी पत्नी नीलम कहीं जा रहे थे और हम इस बारे में बात कर रहे थे कि अब, इसका मेरे जीवन पर एक पॉजिटिव दबाव आ गया है। मैंने सोचा, 'आप अपनी आदतें बदलो और उनको फॉलो करो। आपसे कोई गलती न हो जाए जो उन पर रिफ्लेक्ट न करे। आप कोई ऐसा काम न करो। टर्निंग पॉइंट यही हुआ कि मेरी आदतें जो बदली।'
रोनित ने इसके बाद अपनी बदली आदतों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने ड्रग्स को छोड़कर वो सब कुछ किया है, जो एक यंग इंसान करता है। मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया, लेकिन मैं शराब पीता था और अब नहीं पीता। मैं सेट पर कभी देर नहीं करता। फिर कुछ बुरी आदतें आपकी सोच में होती हैं, जैसा कि इरादा। तो ये सारे बदलाव मेरे में तबसे आए जबसे अमिताभ बच्चन के नाम से मेरी तुलना हुई। बड़ा आदमी कैसा होता है? उनके जैसा होता है? तो वो बातें तो लाओ।
आपको बता दें रोनित की टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें आखिरी बार फिल्म मां में देखा गया था, जिसमें काजोल और इंद्रनील सेनगुप्ता भी लीड रोल में थे। वहीं इसे प्रोड्यूस अजय देवगन ने किया था। वहीं वो इस समय टेलीविजन शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान का हिस्सा हैं, जहां वो महाराज सोमेश्वर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।