Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: कैसा होगा तुलसी का रोल-क्या होगा खास, एकता कपूर का खुलासा

Published : Jul 18, 2025, 10:18 AM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 10:19 AM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने वर्जन के साथ दर्शकों के बीच आ रहा है। इसी बीच एकता ने शो को लेकर कई खुलासे किए और बताया कि इस बार शो का तुलसी किन मुद्दों पर बात करेगी। 

Ektaa Kapoor Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ektaa Kapoor) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने 25 साल पुराने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के नए वर्जन को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि ये सीरियल इसी महीने की 29 तारीख से ऑन एयर होने जा रहा है। इस सीरियल के जरिए एक बार फिर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) तुलसी बनकर सबसे दिलों पर राज करने आ रही है। सीरियल शुरू होने से पहले एकता कपूर से इससे जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की और बताया कि इस बार दर्शकों को क्या खास देखने को मिलेगा और तुलसी किन मुद्दों पर बात करेगी।

एकता कपूर ने दिया क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 पर अपडेट

एकता कपूर ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने अपकमिंग सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में तुलसी किन विषयों पर चर्चा करेंगी, पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- "हम इस स्ट्रॉन्ग किरदार का इस्तेमाल करना चाहते थे, जिसने भारत के एक बड़े हिस्से में अपनी पैठ बनाई थी। हम चाहते थे एक बार फिर देश उसे एक नए और अपडेटेड रूप में देखे, जहां वो महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर सके। हम कहानी कहने के जरिए वही कर रहे हैं जो हम करना चाहते थे यानी प्रभाव पैदा करना, जागरूकता लाना और मानसिकता में बदलाव करना।" सीरियल के नए वर्जन के बारे में क्यों सोचा, के एक सवाल का जवाब देते हुए एकता ने कहा- "हम कुछ छोटे एपिसोड बनाना चाहते थे ताकि पुरानी यादों को ताजा कर सकें और टेलीविजन को कुछ वापस दे सकें।"

ये भी पढ़ें... Saiyaara Review: नई आशिकी-आवारगी और इमोशन से भरी म्यूजिकल लव स्टोरी है 'सैयारा'

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के बारे में

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के बारे में बात करें तो इसका प्रीमियर 29 जुलाई को स्टार प्लस पर होने जा रहा है। ये सोमवार से रविवार रात 10.30 बजे प्रसारित होगा। इसके अलावा इसे जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। सीरियल में स्मृति ईरानी के अलावा, अमर उपाध्याय, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शगुन शर्मा, अमन गांधी, अंकित भाटिया, तनीषा मेहता, प्राची सिंह नजर आएंगे।

2000 में शुरू हुआ था क्योंकि सास भी कभी बहू थी

एकता कपूर का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2000 में शुरू हुआ था। ऑन एयर होते ही इसने घर-घर में दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। इसे बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। नवंबर 2008 तक चले इस शो के करीब 1833 एपिसोड प्रसारित हुआ था।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss Tamil 9 Winner दिव्या गणेश कौन हैं, कितनी रकम लेकर शो से घर लौटीं
The 50: कब-कहां देखने मिलेगा शो, होस्ट कौन और कितने कंटेस्टेंट्स हुए फाइनल?