Bade Achhe Lagte Hain 4 TWIST: यह होगा शो का असली विलेन, भाग्यश्री की जिंदगी ऐसे करेगा हराम

Published : Jul 17, 2025, 07:45 PM IST
Bade Achhe Lagte Hain 4

सार

बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 में ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। भाग्यश्री को ऋषभ-रेवती की मिलीभगत का पता चलता है। मिया रेवती को ब्लैकमेल कर रही है, ऋषभ मदद करता है। आगे मिया, रेवती को किडनैप कर लेगी और भाग्यश्री पर बंदूक तानेगी, ऋषभ बचाएगा।

Bade Achhe Lagte Hain 4 Spoiler : टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के मेकर्स इसे टीआरपी लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस शो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा लीड एक्टर्स हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ऋषभ को भाग्यश्री अपना नकली पति बनाकर लाई थी। ऐसे में अब वो ही ऋषभ उसकी लाइफ में मुश्किलें ला रहा है।

क्या ऋषभ का सच आ पाएगा सबके सामने ?

अब शो में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री ऋषभ को अपनी बहन रेवती के साथ छुपकर मिलते हुए देख लेती है। ऐसे में वो इसके पीछे का सच जानने में लग जाती है। इसके बाद भाग्यश्री, मिया के पास जाएगी और उससे कहेगी कि क्या तुम्हें पता है ऋषभ क्या कर रहा है? ऐसे में मिया हैरान होने का नाटक करते हुए कहेगी कि ऋषभ तो तुम्हारा नकली पति है, मुझे कैसे पता होगा वो क्या कर रहा है? ऐसे में भाग्यश्री उसे ऋषभ और रेवती की फोटो दिखाएगी और कहेगी कि वो यह सब कर रहा है। यह सब देखर मिया को गुस्सा आ जाएगा और वो उसे खरी खोटी सुनाने लगेगी।

इसके बाद ऋषभ खुद ही अपना सच सबको बताने का सोचेगा। दरअसल वो जो पैसे भाग्यश्री से ले रहा था, वो रेवती को देता था। वहीं इस बीच भाग्यश्री ऋषभ पर भड़क उठेगी और उससे अपनी बहन रेवती को लेकर सवाल पूछेगी। तब भाग्यश्री को पता चलेगा कि मिया रेवती को ब्लैकमेल कर रही है। साथ ही उससे पैसों की मांग भी कर रही है। यह बात ऋषभ को पता चल जाती है। ऐसे में वो रेवती की मदद करता है।

बड़े अच्छे लगते हैं में आएगा यह जबरदस्त ट्विस्ट

वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रेवती, मिया को पैसे देने जाएगी, तब मिया, उसे किडनैप कर लेगी। दूसरी तरफ रेवती के यूं गायब हो जाने की वजह से सभी लोग परेशान हो जाएंगे। वहीं भाग्यश्री अपनी पहन को ढूंढने के लिए जमीन आसमान एक कर देगी। ऐसे में मिया भाग्यश्री पर बंदूक तान देगी। इस दौरान ऋषभ, मिया से भाग्यश्री को बचाने आएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?