
KBC 17 Host Fees : टीवी का पॉपुलर क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' जल्द ऑन एयर होने वाला है। इस शो को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। ऐसे में अब सामने आ गया है कि वो इस शो के लिए बिग बी कितनी फीस वसूल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति 17 को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन को प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि अफवाहें यही कहती हैं, लेकिन सटीक आंकड़े की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर यह खबर सच है तो टेलीविजन के हिसाब से यह बड़ी खबर है। अगर बिग बी को इतनी फीस मिल रही है, तो उन्हें टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिवाजी साटम का क्राइम-थ्रिलर शो 'सीआईडी 2' की जगह 'केबीसी 17' लेने वाला है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि 'सीआईडी 2' की टीआरपी दिन पर दिन गिरती जा रही है। वहीं फैंस इस गेम शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर केबीसी 17 का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें बिग बी और सुम्बुल तौकीर खान साथ में नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें 3 जुलाई 2025 को, केबीसी ने अपने प्रीमियर के 25 साल पूरे कर लिए थे। ऐसे में इस मौके पर, दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक छोटा और इमोशनल नोट लिखा था, "आज 3 जुलाई, 2025 को, जब मैं इस साल के केबीसी सीजन की तैयारी कर रहा था, मुझे केबीसी टीम ने बताया कि 3 जुलाई 2000 को केबीसी का पहला प्रीमियर हुआ था। तब मुझे एहसास हुआ कि इस शो को 25 साल हो गए।" कौन बनेगा करोड़पति 17 सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा और सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।
वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो 'सेक्शन 84', 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'कल्कि 2898 एडी 2' में नजर आएंगे।