
Netflix Series Saare Jahaan Se Achcha Update : स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को ऐलान किया है कि उसकी न्यू ओरिजिनल सीरीज़ "सारे जहाँ से अच्छा" 13 अगस्त को प्लेटफ़ॉर्म पर प्रीमियर होगी। प्रतीक गांधी स्टारर ये एक काल्पनिक जासूसी थ्रिलर है। 1970 के दशक की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित, यह शो एक मंडराते परमाणु खतरे को टालने के लिए एक secret intelligence operation पर बेस्ड है।
क्या है सारे जहां से अच्छा शो की कहानी
सारे जहां से अच्छा, सीक्रेट मिशन के उन झंझावातों को दिखाता है। जहां एक-एक सेकंड कीमती होता है। हर एक बात के मायने होते हैं। हर एक परिस्थिति में कितनी कुशलता और सटीकता से काम को अंजाम देना है। इसमें एक चूक परिणाम को बदलकर देश को खतरे में झोंक सकती है। इस शो में देश पर मंडरा रहे परमाणु खतरे को लेकर एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देने की कहानी दिखाई गई है। ये जिम्मेदारी विष्णु शंकर को सौंपी जाती है।
प्रतीक गांधी का दमदार रोल
गौरव शुक्ला द्वारा रचित और बॉम्बे फेबल्स द्वारा निर्मित, "सारे जहाँ से अच्छा" में प्रतीक गांधी कर्तव्यनिष्ठ , दुश्मन के निशाने पर खतरा झेलता हुआ अपने मिशन के लिए आगे बढ़ता है। गांधी ने खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका निभाई है। नेटफ्लिक्स की जासूसी थ्रिलर सीरीज़ 'सारे जहाँ से अच्छा' का प्रीमियर स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले 13 अगस्त को होगा।
सारे जहां से अच्छा शो की स्टार कास्ट
सारे जहां से अच्छा शो में सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे धुरंधर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाएंगे। इस सीरीज़ को गौरव शुक्ला ने प्रोड्यूस किया है। ये बॉम्बे फेबल्स द्वारा निर्मित है।
देखें सारे जहां से अच्छा का ट्रेलर -