रोनित रॉय बनेंगे अनुपमा के नए वनराज ? एक्टर ने खुद बताया पूरा सच

Published : Jul 17, 2025, 11:15 AM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 11:19 AM IST
Ronit Roy Sudhanshu Pandey

सार

अनुपमा में सुधांशु पांडे की जगह रोनित रॉय के आने की अफवाहें थी। हालांकि, अब रोनित ने खुद पुष्टि की है कि वो वनराज की भूमिका नहीं निभाएंगे। शो से जुड़े सूत्रों ने भी इन खबरों का खंडन किया है। 

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा को टीआरपी पर टॉप पर लाने के लिए मेकर्स हर दिन नया ट्विस्ट ला रहे हैं। वहीं ऐसी अफवाहें थीं कि सुधांशु पांडे के जाने के बाद रोनित रॉय अनुपमा में वनराज शाह के रोल में नजर आएंगे। वहीं अब 'अनुपमा' में अपनी एंट्री पर रोनित ने एक इंटरव्यू में बात की है।

रोनित रॉय का खुलासा

रूपाली गांगुली के शो की टीआरपी रेटिंग कम हो गई है। खबरों के मुताबिक, शो की लोकप्रियता को फिर से बढ़ाने और इसकी रेटिंग बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स इसमें नए किरदार लाने पर विचार कर रहे हैं। सुधांशु पांडे ने चार साल तक यह किरदार निभाने के बाद साल 2024 के बीच में ही इस शो को छोड़ दिया था। अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए, रोनित ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं, यह खबर पूरी तरह से झूठी है और मैं वनराज का किरदार नहीं निभाऊँगा।"

इसी के साथ ही शो से जुड़े एक सूत्र ने भी इन अफवाहों का खंडन किया। सूत्र ने बताया, 'शो में वनराज को लेकर कोई नई बात नहीं हुई है। ये सिर्फ अटकलें हैं और इसमें कुछ भी सच नहीं है।' रोनित रॉय ने कई मीडिया पोर्टल्स को भी बताया है कि वो यह शो नहीं कर रहे हैं, अनुपमा में उनके आने की अटकलें पूरी तरह से झूठी हैं।

कैसे उड़े रोनित रॉय के शो में आने की अफवाह

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि रोनित रॉय नए वनराज शाह के रूप में टीम में शामिल होंगे। यह खबर अभिनेता सुधांशु पांडे के जाने के बाद आई है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि रोनित रॉय जल्द ही शो में अपनी शुरुआत करेंगे और उस भूमिका में नजर आएंगे जिसे दर्शक लंबे समय से 'मिस्टर शाह' के नाम से जानते हैं।

आपको बता दें राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित, यह शो 13 जुलाई, 2020 को ऑन एयर हुआ था। प्रीमियर के बाद से ही यह शो लोगों का पसंदीदा बना रह। इस शो में लोग रुपाली गांगुली को खूब पसंद करते हैं। इस शो को सुधांशु पांडे के अलावा, गौरव खन्ना, निधि शाह और कुंवर अमर सिंह सहित कई एक्टर्स छोड़ चुके हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?