'उसका इरादा कुछ और ही था..', 'उफ्फ ये दिल है मुश्किल' की एक्ट्रेस ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा

Published : Jul 16, 2025, 06:30 PM IST
Ashi Singh

सार

आशी सिंह ने कास्टिंग काउच के अनुभव शेयर किया। कुछ लोगों ने रोल के बदले अनुचित मांगें रखीं, जिससे वो शॉक हो गईं। एक व्यक्ति ने 'इन्वेस्ट' करने की बात कही, पर इरादे गलत थे। हालांकि, बातचीत के दौरान आशी ने स्पष्ट किया कि हर जगह ऐसा नहीं होता।

एक्ट्रेस आशी सिंह इन दिनों शब्बीर अहलूवालिया के साथ 'उफ्फ ये दिल है मुश्किल' में नजर आ रही हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में बात की, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।

आशी सिंह का खुलासा

आशी सिंह ने कहा, 'करियर के शुरुआती दिनों में जब मैं ऑडिशन देने जाती थी, तो मुझे कुछ अजीब एक्सपीरियंस हुए। मुझे याद है कि दो-तीन बार ऐसा हुआ जब लोगों ने मुझे रोल ऑफर करने के बहाने कुछ और ही करने की उम्मीद जताई। एक शख्स तो चाहता था कि मैं बस उसके कहने पर घर पर बैठी रहूं और उसके किसी प्रोजेक्ट के शुरू होने का इंतजार करूं। वो कहता था कि वो मुझमें 'इन्वेस्ट' करना चाहता है, लेकिन मुझे जल्दी ही एहसास हो गया कि उसका इरादा कुछ और ही था। वहीं एक और शख्स था, जिसने मुझे पांच लड़कियों में से चुना। उसने कहा कि मुझे प्रोड्यूसर से अकेले में मिलना होगा, लेकिन मैं अपनी मां के साथ वहां गई। वहां पर मेरे साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ, लेकिन वहां का माहौल बहुत अजीब था। वहां कुछ ऐसे लोग मौजूद थे, जिनके बारे में मुझे यह तक नहीं पता था कि वे सच में इंडस्ट्री से जुड़े हैं या नहीं। मुझे उनका बर्ताव काफी अजीब लग रहा था।'

ये भी पढ़ें..

कौन है सलमान खान की यह हीरोइन, जिसने बिग बॉस का ऑफर किया रिजेक्ट

War 2 New Poster: इस अंदाज में दिखे ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी लगी कमाल

कौन हैं आशी सिंह ?

आशी सिंह ने आगे कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगी कि ऐसा कभी होता ही नहीं, लेकिन मेरे साथ ऐसा कोई अनुभव नहीं रहा। सच कहूं तो टीवी स्टार होने का मुझे फायदा ही मिला है। कई बार अगर किसी एक्टर के पास अनुभव की कमी भी हो, तो भी उसे बड़ा रोल मिल जाता है। मेरे मामले में तो मेरे सभी पिछले अनुभव ही मुझे नए किरदार दिलाने में मददगार साबित हुए हैं।'

आपको बता दें आशी सिंह ने साल 2015 में सीक्रेट डायरीज से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपराध-थीमेड शो जैसे गुमराह, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में भी काम किया है। वहीं इस समय वो 'उफ्फ ये दिल है मुश्किल' में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा, वो मुनव्वर फारूकी की सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' में भी दिखाई दी थीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस