कौन है सलमान खान की यह हीरोइन, जिसने बिग बॉस का ऑफर किया रिजेक्ट

Published : Jul 16, 2025, 04:51 PM IST
Salman Khan

सार

पॉपुलर एक्ट्रेस जरीन खान ने खुलासा किया उन्हें सलमान खान का शो बिग बॉस ऑफर हुआ था। हालांकि, उन्होंने इस शो में के लिए मना कर दिया था। वहीं इसके पीछे का कारण जरीन ने काफी शॉकिंग दिया था।

सलमान खान के साथ फिल्म वीर से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान पिछले कुछ समय बड़े पर्दे से दूर हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं, कि उन्हें बिग बॉस ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। वहीं अब एक इंटरव्यू में जरीन ने खुद पुष्टि की है कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने कई कारणों से इसे ठुकरा दिया।

जरीन खान ने इस वजह से बिग बॉस में जाने से किया इनकार

बिग बॉस के बारे में बात करते हुए, जरीन ने कहा, 'मुझे वो शो बहुत पसंद है, हो सकता है कि मैंने बीच में सिर्फ दो या तीन सीजन ही मिस किए हों, लेकिन मैं उसे हमेशा देखती हूं।' इसके आगे जरीन ने शो को ठुकराने के बारे में बात करते हुए कहा, 'सबसे पहले, मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, इसलिए मैं खुद को तीन महीने के लिए कहीं और बसाने के बारे में सोच भी नहीं सकती। मुझे नहीं लगता कि मेरा घर मेरे बिना चल पाएगा, इस बारे में मैं फाइनेंशियली बात नहीं कर रही हूं। मुझे दस हजार चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर मैं एक दिन के लिए बाहर जाती हूं, तो मैं अपनी मां को पांच से सात बार फोन करके उनकी सेहत और दूसरी चीजों के बारे में पूछती हूं। तो इस शो को न करने की यही सबसे बड़ी बात है।'

ये भी पढ़ें..

Prithviraj Sukumaran ने खलीफा पर अपडेट, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

पंचतत्व में विलीन धीरज कुमार, अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई बड़ा बॉलीवुड स्टार, 8 PHOTOS

जरीन खान का खुलासा

जरीन ने आगे कहा, 'दूसरी बात, मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सारे लोगों के साथ एक घर में रह सकती हूं जिन्हें मैं नहीं जानती। मैं दोस्त बनाने में समय नहीं लगाती, लेकिन मुझे नहीं पता कि ऐसे में मैं कितनी कंफर्टेबल रहूंगी। इसके अलावा, एक बड़ा कारण यह है कि उल्टी बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती। मैं गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। फिर मेरा हाथ उठ जाएगा और वो लोग शो से मुझे बाहर निकाल देंगे। इसलिए, बेहतर है कि मैं न जाऊं। मैं 100% जानती हूं मेरा हाथ उठ जाएगा।'

जरीन खान का वर्कफ्रंट

आपको बता दें जरीन खान ने वीर से डेब्यू करने के बाद, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2, 1921 और हम भी अकेले तुम भी अकेले में काम किया था। वहीं उनकी आखिरी फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' थी, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। उसके बाद उन्होंने किसी फिल्म में अभिनय नहीं किया है। अभिनेत्री ने कुछ पंजाबी और साउथ की फिल्में भी की हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज