42 वर्षीय सुकमार  ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर  खलीफा मूवी की अपडेट शेयर की है। उन्होंने एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर पोस्ट की जिस पर फिल्म का नाम लिखा हुआ था।

Prithviraj Sukumaran movie khalifa shooting begins : साउथ इंडस्ट्री के स्टार एक्टर और फिल्म मेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने बुधवार को अगली मलयालम फिल्म "खलीफा" पर बड़ी अपडेट शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस मूवी की शूटिंग शुरु हो गई है। इस जानकारी के सामने आने के बाद उनके फैंस में एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। नेटीजन्स ने उनकी इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्टर को शुभकामनाएं दी है। फैंस ने कहा कि अब इसका इंतजार करना मुश्किल है। आप इसकी फटाफट शूटिंग करके रिलीज करें। जिससे हम लोग एक बेहतरीन फिल्म देख सकें।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने दी खलीफा की अपडेट
42 साल के एक्टर सुकुमारन ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर ये जानकारी शेयर की, जहां उन्होंने एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर पोस्ट की जिस पर फिल्म का नाम लिखा हुआ था। सुकुमारन ने कैप्शन में लिखा, "आमिर अली, जल्द ही आपसे मुलाकात होगी !

View post on Instagram

खलीफा की अपडेट से फैंस हुए एक्साइटेड 
पृथ्वीराज सुकुमारन की इस पोस्ट को फैंस ने खूब लाइक किया है। 2 घंटे में इसे 40 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए थे। नेटीजन्स ने कहा - इस मूवी का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। दूसरे ने कहा - शुभकामनाएं। Jinu abraham द्वारा लिखित, वैशाख द्वारा निर्देशित। एक हॉलीवुड स्टाइल की फिल्म । तीसरे शख्स ने लिखा, आखिरकार सुकुमारन की फिल्म की अपडेट ही गई ।

पृथ्वीराज सुकुमारन की हिट मूवी

सुकुमारन ने साल 2002 में मलयालम मूवी नंदनम से डेब्यू किया था। पृथ्वीराज ने स्वप्नाकूडु (2003), Ananthabhadram (2005), वास्थवम (2006), क्लासमेट्स (2006), थलाप्पावु (2008), थिराककथा (2008), पुथिया मुखम (2009) और Pokkiri Raja (2010) जैसी मूवी से पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।