- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 8 PHOTOS: पंचतत्व में विलीन धीरज कुमार, अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई बड़ा बॉलीवुड स्टार
8 PHOTOS: पंचतत्व में विलीन धीरज कुमार, अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई बड़ा बॉलीवुड स्टार
Dheeraj Kumar Funeral: वेटरन एक्टर धीरज कुमार का अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया। उनके अंतिम संस्कार में कई टीवी स्टार्स और रिश्तेदार शामिल हुए। हालांकि, इस मौक पर बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार नजर नहीं आया।

वेटरन एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया था। वहीं, बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एक्टर रजा मुराद और तारक मेहता की उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी नजर आए।
बता दें कि वेटरन एक्टर धीरज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस शमशान घाट पर किया गया। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस से शमशान घाट तक लाया गया था।
प्रोड्यूसर धीरज कुमार की अंतिम यात्रा उनके घर से निकाली गई। इस मौके पर पंडितों से पूरे विधि विधान के साथ उनके अंतिम संस्कार की पूजा की।
प्रोड्यूसर धीरज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने कुछ टीवी और फिल्म स्टार्स पहुंचे थे। इस मौके पर एक्टर दीपक पाराशर भी नजर आए।
एक्टर धीरज कुमार को अंतिम विदाई देने टीवी स्टार्स भी पहुंचे। सभी के चेहरे पर उनके जाने का गम साफ नजर आ रहा था।
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी भी एक्टर धीरज कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
आपको बता दें कि धीरज कुमार ने कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर देव आनंद सहित अन्य स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने कई टीवी सीरियलों को भी प्रोड्यूस किया था। हालांकि, वे लंबे समय से लाइमलाइट में नहीं थे।