
TRP List Week 27: 2025 के 27वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस बार लिस्ट में ज्यादा हेर फेर नहीं हुई है। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साल 2025 में सबसे ज्यादा ओपनिंग व्यूअरशिप वाला नंबर वन नया टीवी सीरियल कौन सा होगा? नहीं, यह "तुम से तुम तक" या "बड़े अच्छे लगते हैं" का नया सीजन नहीं है। पिछले हफ्ते की तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर है रुपाली गांगुली का शो अनुपमा आ गया है। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज का हाल।
कौन से शो हैं टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'ताराक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। इस शो को इस हफ्ते 2.6 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह पहले स्थान पर आ गया है। लोगों को इस समय शो का मौजूदा ट्रैक काफी पसंद आ रहा है।
अनुपमा
रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में इसे 2.0 टीआरपी रेटिंग मिली है। इस हफ्ते यह शो दूसरे नंबर पर है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग में 7 साल के लीप के बाद थोड़ी सुधरी है। इस शो को 2.0 रेटिंग मिली है।
उड़ने की आशा
टीवी शो 'उड़ने की आशा' की रेटिंग में इस हफ्ते काफी सुधार देखने को मिल रहा है। इस शो को इस हफ्ते 2.0 रेटिंग मिली है।
मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर
टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर' को इस हफ्ते पांचवीं पोजीशन पर है। इसे 1.7 रेटिंग मिली है।
लाफ्टर शेफ 2
'लाफ्टर शेफ 2' को छठी पोजीशन मिली है। इसे शो को 1.7 रेटिंग मिली है। जल्द ही इस शो का फिनाले होने वाला है। ऐसे में पति पत्नी और पंगा इस शो को रीप्लेस करेगा।
मंगल लक्ष्मी
मंगल लक्ष्मी को सातवीं पोजीशन मिली है। इस शो को 1.6 रेटिंग मिली है।
तुम से तुम तक-झनक-आरती अंजलि अवस्थी
इस लिस्ट में तुम से तुम तक आठवीं नंबर पर है। वहीं झनक को नौवीं पोजीशन मिली है। इसी के साथ-साथ आरती अंजलि अवस्थी को दसवीं पोजीशन मिली है।