सांवली बेटी को गोरा करने मिलती है ऐसी सलाह, रुबीना दिलैक ने किया नया खुलासा

Published : Jul 24, 2025, 10:27 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 01:05 AM IST
Rubina Dilaik

सार

रुबीना दिलैक ने सोसायटी को स्किन को लेकर अवेयर किया है। उन्होंने बताया कि लोग उनकी जुड़वा बेटियों के रंग की तुलना करते हैं। एक का कलर सांवला है, दूसरी गोरी है। कई लोग इस पर सवाल उठाते हैं। 

Rubina Dilaik Comparison On Skin Tone Of Daughters: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के अपने पति के अभिनव शुक्ला के साथ जुड़वां बेटियां हैं, उन्होंने खुलासा किया कि आस-पास के लोग उनकी बच्चियों की स्किन टोन को कम्पेयर करते हैं। उन्होंने कहा, "मेरी एक बच्ची थोड़ी सांवली है, दूसरी गोरी...लोग इस पर खूब सवाल करते हैं,। लेकिन मैं उन्हें बताती हूं कि मेरी दोनों बच्चियां सुंदर हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि रिश्तेदार भी  बेटियों की स्किन को फेयर करने के लिए घरेलू उपाय बताते रहते हैं।

रुबीना दिलैक ने जुड़वा बेटियों का दिया जन्म

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने नवंबर 2023 में जुड़वां बेटियों का वेलकम किया था। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि लोगों को मेरी बेटियों के कलर, कॉम्प्लेक्शन को लेकर कितनी चिताएं होती हैं। वो भी तब जब उनका बच्चों से कोई रिलेशन नहीं है, वे अपनी सलाह देते रहते हैं। एक्ट्रेस ने साफ किया कि कलर उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। वे अपनी दोनों बेटियों को बराबर प्यार करती हैं।

 

 

रुबीना दिलैक नहीं चाहती बच्चों में तुलना

अपने नए व्लॉग में ब्यूटी स्टेंडर्ड पर चर्चा करते हुए, रुबीना ने बताया, "मेरी एक बच्ची थोड़ी सांवली है, दूसरी गोरी... और लोग आकर इसे कम्पेयर करते हैं, जो बहुत बुरा है। लेकिन मैं हमेशा उनसे कहती हूं, कि मेरी बेटी सुंदर है, गोरी या सांवली की बात भूल जाओ।  मैं उनसे कहती हूं, मेरे घर में कभी भी यह तुलना नहीं होती, प्लीज ऐसा ना करें।"

बिग बॉस ने बचाई रुबीना और अभिनव की शादी

रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में 21 जून को एक भव्य समारोह में शादी की थी। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान उनके रिश्ते में दूरियां आ गई थीं। वे तलाक के बारे में भी सोच रहे थे। लेकिन अपनी शादी को आखिरी मौका देने के लिए, उन्होंने साथ में बिग बॉस में पार्टीसिपेट किया। इस शो में साथ में रहते हुए दोनों ने महसूस किया कि वे एक दूसरे के लिए बने हैं। इसके बाद वे फिर से एक हो गए।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू