जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक, ऐसा था पति अभिनव शुक्ला का रिएक्शन

Published : Nov 28, 2023, 07:12 PM IST
Rubina Dilaik

सार

रुबीना दिलैक ने हाल ही में खुलासा किया कि वो जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस खबर को सुनने के बाद उनके पति अभिनव शुक्ला का रिएक्शन कैसा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Rubina Dilaik Twins Babies. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं। अब हाल ही में रुबीना ने खुलासा किया कि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। इसके साथ ही रुबीना ने यह भी बताया कि जब यह गुड न्यूज उनके पति अभिनव शुक्ला को पता चली तो उनका इस पर कैसा रिएक्शन था।

ऐसा था अभिनव शुक्ला का रिएक्शन

रुबिना दिलैक ने कहा, 'मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूं कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं।' रुबीना ने आगे कहा, 'जब हमें पहली बार पता चला कि मेरे पेट में जुड़वा बच्चे हैं, तो अभिनव शॉक्ड हो गए थे। वो कहने लगे कि ऐसा नहीं हो सकता है। तो मैंने कहा ये सच है और डॉक्टर भी ये ही कह रहे हैं। वे दो बच्चों के पैदा होने की खबर को हजम ही नहीं कर पा रहे थे। हम जैसे ही क्लीनिक से घर जाने के लिए बाहर निकले, तो पूरे रास्ते हमने एक-दूसरे से बात ही नहीं की। फिर घर पहुंचने के बाद हमें एहसास हुआ कि हमने एक-दूसरे से एक शब्द भी नहीं बोला था। ये हमारे लिए डबल सरप्राइज था। हम इसे डायजेस्ट नहीं कर पा रहे थे।'

रुबीना दिलैक ने बताया कि वो कैसे रखती हैं खुद का ध्यान

इसके साथ ही रुबीना ने कहा कि जुड़वां प्रेग्नेंसी आसान नहीं है। प्रेग्नेंसी के 4-5 महीने के बाद उन्हें पीठ की समस्या होने लगी थी। उन्होंने कहा कि वो स्ट्रिक्ट डाइट का पालन कर रही हैं क्योंकि इस समय ब्लड प्रेशर और जेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा होता है। वहीं रुबीना ने कहा कि वह 15 दिनों में डॉक्टर के पास जाती है, क्योंकि डॉक्टर को यह सुनिश्चित करना होता है कि दोनों बच्चे स्वस्थ रूप से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्दी थक जाती हैं और प्रेग्नेंसी से पहले उन्हें कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ था।

और पढ़ें..

इस वजह ऋषि कपूर का नहीं बन पाया था रणबीर के साथ फ्रेंडली रिश्ता, पिता के निधन के 3 साल बाद बेटे ने किया खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की