
एंटरटेनमेंट डेस्क. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीवी शो इन दिनों काफी पॉपुरैलिटी हासिल कर रहा है। शो में सवि-ईशान की जोड़ी को घर-घर में पसंद किया जा रहा है। दोनों के बीच टकरार, प्यार और बढ़ती नजदीकियां दर्शकों को पसंद आ रही है। इन दिनों सीरियल में भोसले इंस्टीट्यूट में कल्चरर फेस्ट चल रहा है, जिसका डायरेक्टर ईशान है। इस फेस्ट में जहां ईशान की बहन दूर्वा, सवि के खिलाफ चाले चलकर उसे हर मुमकिन हराने को कोशिश कर रही है वहीं, ईशान, सवि को हर तरफ से सपोर्ट करता दिखाई देता है। अब कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है, जो जबरदस्त धमाका करेगा और सवि-ईशान की लव लाइफ में खलबली मच जाएगी।
ईशान-सवि की लव लाइफ में आ रही रीवा
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि एक तरफ जहां ईशान-सवि धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं और उनके बीच नजदीकियां बढ़ रही, वहीं उनकी जिंदगी में रीवा की एंट्री होगी। शो में दिखाया जाएगा कि रीवा कॉलेज में अनाउंसमेंट करेगी और ईशान वहां पहुंच जाएगा है। रीवा को देखकर वह शॉक्ड रह जाएगा। हालांकि, रीवा उसे देखकर बहुत खुश होगी और दौड़कर गले लगा लेगी। रीवा की इस हरकत से ईशान हैरान रह होगा। रीवा, ईशान से अपने प्यार का इजहार करेगी लेकिन ईशान उसे अपने दूर हटा देगा। इसके बाद क्या होगा ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
सवि ने बनाया ईशान का पेवरेट खाना
भोसले इंस्टीट्यूट के फेस्ट में सवि के पार्टनर के बेहोश हो जाने के बाद ईशान उसकी मदद करता है और सवि का डांस पार्टनर बनता है। हालांकि, टीम पूरी नहीं होने पर सवि प्रतियोगिता नहीं जीत पाती, लेकिन वह फिर भी खुश नजर आती है और ईशान की पसंद का खाना बनाती है। लेकिन ईशान का मूड का खराब होने के बाद भी वह उसे अपने हाथों से खाना खिलाती है। ये पल दोनों के लिए खास होता है और दोनों ही एक-दूसरे में खो जाते हैं।
ये भी पढ़ें...
GHKPM 5 ALERTS : ऐसे करीब आएंगे सवि-ईशान पर इसकी एंट्री लाएगी तूफान
YRKKH Alert: अरमान ने दिया अभिरा का साथ पर कहानी में है धांसू ट्विस्ट