GHKPM में BIG Twist: कौन है ये जो आ रहा सवि-ईशान की लव लाइफ में मचाने खलबली?

Published : Nov 28, 2023, 02:19 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin big twists

सार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twists. गुम है किसी के प्यार में टीवी शो में इन दिनों काफी धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। सवि-ईशान करीब आ रहे है तो अब इनकी लव लाइफ में बवंडर मचाने रीवा आ रही है, जो ईशान से अपने प्यार इजहार करेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीवी शो इन दिनों काफी पॉपुरैलिटी हासिल कर रहा है। शो में सवि-ईशान की जोड़ी को घर-घर में पसंद किया जा रहा है। दोनों के बीच टकरार, प्यार और बढ़ती नजदीकियां दर्शकों को पसंद आ रही है। इन दिनों सीरियल में भोसले इंस्टीट्यूट में कल्चरर फेस्ट चल रहा है, जिसका डायरेक्टर ईशान है। इस फेस्ट में जहां ईशान की बहन दूर्वा, सवि के खिलाफ चाले चलकर उसे हर मुमकिन हराने को कोशिश कर रही है वहीं, ईशान, सवि को हर तरफ से सपोर्ट करता दिखाई देता है। अब कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है, जो जबरदस्त धमाका करेगा और सवि-ईशान की लव लाइफ में खलबली मच जाएगी।

ईशान-सवि की लव लाइफ में आ रही रीवा

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि एक तरफ जहां ईशान-सवि धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं और उनके बीच नजदीकियां बढ़ रही, वहीं उनकी जिंदगी में रीवा की एंट्री होगी। शो में दिखाया जाएगा कि रीवा कॉलेज में अनाउंसमेंट करेगी और ईशान वहां पहुंच जाएगा है। रीवा को देखकर वह शॉक्ड रह जाएगा। हालांकि, रीवा उसे देखकर बहुत खुश होगी और दौड़कर गले लगा लेगी। रीवा की इस हरकत से ईशान हैरान रह होगा। रीवा, ईशान से अपने प्यार का इजहार करेगी लेकिन ईशान उसे अपने दूर हटा देगा। इसके बाद क्या होगा ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।

सवि ने बनाया ईशान का पेवरेट खाना

भोसले इंस्टीट्यूट के फेस्ट में सवि के पार्टनर के बेहोश हो जाने के बाद ईशान उसकी मदद करता है और सवि का डांस पार्टनर बनता है। हालांकि, टीम पूरी नहीं होने पर सवि प्रतियोगिता नहीं जीत पाती, लेकिन वह फिर भी खुश नजर आती है और ईशान की पसंद का खाना बनाती है। लेकिन ईशान का मूड का खराब होने के बाद भी वह उसे अपने हाथों से खाना खिलाती है। ये पल दोनों के लिए खास होता है और दोनों ही एक-दूसरे में खो जाते हैं।

ये भी पढ़ें...

GHKPM 5 ALERTS : ऐसे करीब आएंगे सवि-ईशान पर इसकी एंट्री लाएगी तूफान

YRKKH Alert: अरमान ने दिया अभिरा का साथ पर कहानी में है धांसू ट्विस्ट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की