इन 8 पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, Bigg Boss 17 से किसका कटेगा पत्ता पर बना सस्पेंस

Bigg Boss 17 Nominations Week 7. सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 17 अपने 7वें वीक में पहुंच गया है। इस पर करीब 8 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया है। इसमें अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, विक्की जैन सहित अन्य के नाम हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को शुरू हुए 6 वीक पूरे हो गए है और अब इसने 7वें वीक में एंट्री मार ली है। 7वें हफ्ते के लिए मेकर्स ने घरवालों के बीच नॉमिनेशन्स की टास्क रखा था, जिसे अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा। इससे पहले आपको बता दें कि 8 सदस्यों को घरवालों ने नॉमिनेट किया है। द खबरी की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो इस नॉमिनेशन टास्क में इस बार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande, मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra), विक्की जैन (Vicky Jain) सहित 8 सदस्यों को घरवालों ने नॉमिनेट किया है।

Bigg Boss 17 में ये सदस्य हुए नॉमिनेट

Latest Videos

Bigg Boss 17 के सातवें वीक के लिए 8 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। इनमें रिंकू धवन का नाम भी शामिल है। हालांकि, रिंकू अपने सधे हुए गेम से फैंस का दिल जीत रही हैं। अंकिता लोखंडे पर एक बार फिर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है। बता दें कि अंकिता को घरवालों ने नॉमिनेशन टास्क में सबसे ज्यादा वोट देकर एविक्शन के लिए चुना है। अंकिता के साथ उनके पति विक्की जैन भी इस बार नॉमिनेशन लिस्ट में हैं। इनको भी घरवालों ने नॉमिनेट करते हुए सबसे ज्यादा वोट दिए हैं।

खानजादी और मनारा चोपड़ा भी लिस्ट में

खानजादी को भी नॉमिनेशन के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं, मनारा चोपड़ा का पिछला वीक खास नहीं रहा, जिसकी वजह से उनपर भी एविक्शन के तलवार लटकी है। नील भट्ट का गेम घरवालों को समझ नहीं आ रहा। नील की बिग बॉस के घर में पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के अलावा किसी के साथ बॉन्डिंग देखने को नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं वो किसी भी एक्टिविटी का हिस्सा भी नजर नहीं आते हैं। इस वजह से वो भी घरवालों की तरफ से नॉमिनेशन के लिए चुने गए। अरुण महाशेट्टी और अनुराग डोभाल पर भी लिस्ट में है। आपको जानकर हैरानी होगी अनुराग पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए हैं। अब इस बार कौन घर से बेघर होगा ये वीकेंड का वार में पता चलेगा।

ये भी पढ़ें...

इस हसीना की फूटी किस्मत, ना बॉलीवुड में चला सिक्का ना साउथ में हुई HIT

कभी दूध बेचता था सलमान खान के शो ये शख्स, अब करोड़ों का मालिक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |