Anupamaa में MAHA Twists: अनु-अनुज में होगी टकरार, ये शख्स मचाएगा हंगामा

Published : Nov 28, 2023, 11:55 AM IST
Anupamaa Spoiler alert

सार

Anupamaa Spoiler alert. रूपाली गांगुली का शो अनुपमा इन दिनों खास परफॉर्म नहीं कर पा रहा है और इसी वजह से मेकर्स ने इसमें हाई वॉल्टेज ड्रामा क्रिएट करने की प्लानिंग बनाई है। आने वाले एपिसोड में लीप के साथ अनु-अनुज में टकरार और अलगाव भी देखने मिलेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स अब तगड़ी चाल चलने की प्लानिंग कर रहे हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में रोमिल की वजह से जहां बरखा घर में बखेड़ा कर देगी वहीं, अनुज की एक हरकत से अनुपमा उससे गुस्सा हो जाएगी और फिर दोनों में टकरार देखने को मिलेगी। हालांकि, ये टकरार प्यार भरी ही होगी पर फिर भी अनुपमा गुस्सा हो जाएगी, जिसे बाद में अनुज मना लेगा।

रोमिल की हरकतों से परेशान अनुपमा

अनुपमा-अनुज, रोमिल को अजीब तरीके से गाड़ी चलाते देखते है और घर लौटने पर उनकी खबर देते हैं। अनुज, रोमिल पर जमकर गुस्सा निकालता है। इसके बाद रोमिल, अनुज से बहस करने लगता है और कहता है कि वो ओवर रिएक्ट कर रहे हैं। इसके बाद अनुपमा, रोमिल को समझाती है कि गाड़ी चलाने का भी कोई तरीका होता है। बिना हेलमेट और लाइसेंस के कोई कैसे गाड़ी चला सकता है। अनुपमा रोमिल से कहेगी कि उसने अपना जवान बेटा खोया है। फिर रोमिल इमोशनल होकर अनुपमा को गले लगा लेता है। रोमिल का मूड ठीक करने के लिए अनुज उससे उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछेगा। इसी बीच बरखा बीच में आकर बखेड़ा खड़ा कर देगी। वो कहेगी कि रोमिल को समझाने की बजाए दोनों उसकी तरफदारी कर रहे हैं। रोमिल को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वो कहीं और ही फोकस कर रहा है।

अनुज-अनुपमा में टकरार

किसी बात को लेकर अनुज कहेगा कि अगर कहीं कभी मुझे कुछ हो गया तो...। ये सुनते ही अनुपमा भड़क जाएगी। वो अनुज पर जमकर गुस्सा हो जाएगी और चिल्लाएगी। फिर गुस्से में कहेगी कि आपको ये सब नहीं बोलना चाहिए। इसके बाद अनुज, अनुपमा को शांत करेगा और उससे वादा करेगा कि वो ऐसी बातें दोबारा नहीं करेगा। इसके बाद अनुज-अनुपमा रोमांस करते नजर आएंगे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे में खो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें...

YRKKH Alert: अरमान ने दिया अभिरा का साथ पर कहानी में है धांसू ट्विस्ट

इस हसीना की फूटी किस्मत, ना बॉलीवुड में चला सिक्का ना साउथ में हुई HIT

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की