टीवी की “अनुपमा” ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, बताया क्यों हैं वो बाबा की भक्त?

Rupali Ganguly In Mahakal Temple: प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक अनुपमा में मुख्य किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली बुधवार को उज्जैन में दिखाई दीं। यहां वे अपने सीरियल के साथी कलाकारों के साथ प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं।

 

उज्जैन. स्टार प्लस के डेली सोप अनुपमा (Anupama Tv Serial) में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुपमा यानी रूपाली गांगुली ने बुधवार (Rupali Ganguly In Mahakal Temple) को अपने साथी कलाकारों के साथ उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर (Mahakal Temple Ujjain) के दर्शन किए। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में रमी नजर आई। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें विशेष पूजा भी करवाई।


भस्म आरती में हुई शामिल
रूपाली गांगुली महाकाल मंदिर में रोज सुबह होने वाली भस्म आरती में अपने साथी कलाकारों के साथ शामिल हुईं। उल्लेखनीय है पूरे भारत में सिर्फ महाकाल मंदिर में ही भस्म आरती की जाती है, जो कि विश्व प्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं। भस्म आरती के बाद महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में रूपाली गांगुली ने पंचामृत अभिषेक भी किया।

Latest Videos


यहां मिलती है मन को शांति
पूजन के बाद टीवी एक्टर रूपाली गांगुली ने अपने मन की बात भी मीडिया से शेयर की। उन्होंने बताया कि महाकाल दर्शन के बाद मन को बहुत शांति मिलती है। वे पहले भी कई बार महाकाल दर्शन के लिए आ चुकी हैं। बाबा महाकाल की कृपा से ही उन्हें अपने करियर में सफलता मिली है, इसलिए वे बाबा की बड़ी भक्त हैं।


यहीं मिला था अनुपमा का ऑफर
रूपाली गांगुली ने बताया कि पिछली बार जब वे उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी, तब दर्शन के बाद महाकाल मंदिर के परिसर में ही मुझे अनुपमा सीरियल में काम करने के लिए फोन आया था। रूपाली गांगुली ने ये भी कहा कि बाबा महाकाल से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं, वह बिन मांगे सब कुछ दे देते हैं ।


इन सीरियलों में भी नजर आ चुकी हैं रूपाली
स्टार प्लस पर रोजाना प्रसारित होने वाला सीरियल काफी फेमस हैं। इस सीरियल में रूपाली गांगुली अनुपमा नाम की एक गृहिणी का किरदार निभा रही है। अनुपमा सीरियल में रुपाली गाँगुली द्वारा निभाया गया किरदार दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है। इसके पहले रूपाली गांगुली कई फेमस सीरियलों परवरिश कुछ खट्टी- कुछ मीठी, साराभाई वर्सेस सारा भाई में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वे बिग बॉस सीजन 1, खतरों के खिलाड़ी और किचन चैंपियन में भी नजर आ चुकी हैं।


ये भी पढ़ें-

5 PHOTOS: TV एक्ट्रेस ने पूल में दिया ऐसा पोज कि देखते रह गए लोग, बोले- तुम तो सच में लूट लोगी


सरेआम तौलिए में डांस करती दिखी कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस, टॉवेल को लेकर एक शख्स ने कही ये बात


पापा बना 'बालिका वधू' का एक्स ब्वॉयफ्रेंड, पत्नी सलोनी ने दिया बेटी को जन्म, जानें क्या रखा है नाम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi