गुलशन ग्रोवर ने जड़ा 'भाभी जी घर पर हैं' के सक्सेना को थप्पड़, एक्टर ने बयां किया दर्द

Published : Nov 17, 2025, 02:27 PM IST
Gulshan Grover Saanand Verma

सार

'भाबी जी घर पर हैं' के अभिनेता सानंद वर्मा ने खुलासा किया कि गुलशन ग्रोवर ने वेब शो 'फर्स्ट कॉपी' में मंच पर उन्हें असली थप्पड़ मारा था। सानंद ने बताया कि यह जानबूझकर हुआ था और उन्होंने विवाद टालने के लिए चुप्पी साधी। 

पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में सक्सेना जी के रोल के लिए मशहूर अभिनेता सानंद वर्मा ने दिग्गज एक्टर गुलशन ग्रोवर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो गुलशन ने मुनव्वर फारूकी स्टारर वेब शो 'फर्स्ट कॉपी' के सेट पर उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा था। वर्मा ने यह दावा भी किया कि यह थप्पड़ एक्टिंग वाला नहीं था, बल्कि जानबूझकर मारा गया था। उनकी मानें तो इसके बाद उन्हें बहुत गुस्सा आया था, लेकिन उन्होंने कहा कुछ भी नहीं। ताकि किसी तरह का विवाद ना हो।

सानंद वर्मा बोले- लगा इस आदमी का गला काट दूं

सानंद वर्मा ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा, "फर्स्ट कॉपी में गुलशन ग्रोवर ने असल में मुझे जोर से थप्पड़ मारा था। अंदर से मुझे लगा कि इस आदमी का गला काट दूं। लेकिन मैंने कुछ भी नहीं कहा। मैंने आज तक कुछ भी नहीं कहा। मैं यह पहली बार बता रहा हूं। उन्होंने यह जानबूझकर किया था। यह एक्टिंग नहीं थी।"

थप्पड़ खाने के बाद मुस्कराते रहे सानंद वर्मा

सानंद ने यह दावा भी किया कि गुलशन ने उन्हें थप्पड़ मारने से पहले कोई डिस्क्लेमर नहीं दिया था। उनके मुताबिक़, अगर ऐसा होता तो वे इस थप्पड़ के लिए तैयार रहते। उन्होंने कहा कि किसी ऐसे असली थप्पड़ से पहले चेताना जरूरी होता है, ताकि वह इसे लेकर अवेयर रहे। लेकिन गुलशन ने ऐसा कुछ नहीं किया, जो उन्हें गलत लगा। उनके मुताबिक़, उस वक्त उन्हें यह लगा कि वे कुर्सी उठाएं और गुलशन को दे मारें। लेकिन ऐसा करने की बजाय वे मुस्कराते रहे।

सानंद वर्मा ने गुलशन ग्रोवर को बताया बैडमैन

सानंद वर्मा ने बताया कि उनके करियर में ऐसा हजारों बार हुआ है और उनका मानना है कि किसी और एक्टर ने गुलशन बराबर तेजी से थप्पड़ नहीं मारा। उनके मुताबिक़, वे थप्पड़ खाने के लिए जाने जाते हैं और 'भाभी जी घर पर हैं' में भी उन्हें कई बार थप्पड़ पड़े हैं। लेकिन वहां ऐसा जब भी हुआ, वह पूरी तरह पेशेवर तरीके से हुआ। सानंद वर्मा ने गुलशन ग्रोवर को खुद में मस्त रहने वाला इंसान बताया। उनके मुताबिक़, अनिल कपूर थप्पड़ मारने के बाद माफ़ी मांगने की तमीज रखते हैं, जबकि गुलशन ऐसा नहीं करते। बकौल वर्मा, “वे (गुलशन ग्रोवर) खुद में मस्त रहने वाले इंसान हैं। वे बैडमैन की छवि में बंधे हुए हैं। वे अपनी छवि को बनाए रखने के लिए यह सब करते हैं।”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?