
'बिग बॉस 19' में इस वीकेंड का वार में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा। दरअसल कैप्टेंसी टास्क में फरहाना और गौराव की जमकर लाड़ाई हुई थी। वहीं इस वीकेंड का वार में, सलमान खान कंटेस्टेंट्स के गलत कमेंट्स के लिए उन्हें फटकार लगाने से पीछे नहीं हटेंगे। शो का एक प्रोमो आया है, जिसमें सलमान खान, फरहाना भट्ट को उनके इस बयान के लिए फटकार लगाएंगे कि वो कभी टेलीविजन पर काम नहीं करेंगी। फरहाना ने पहले भी यह कमेंट अपमानजनक लहजे में किया था और इसी वजह से सलमान ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। यहां तक कि सलमान ने उन्हें घर से बाहर जाने के लिए भी कह दिया।
सलमान खान, गौरव खन्ना के करियर पर सवाल उठाने के लिए फरहाना से कहेंगे, 'फरहाना, आप क्या बोलती रहती हो कि मैं टेलीविजन नहीं करूंगी, ये क्या कर रही हो आप? लोग मेरी वजह से यह शो देखते हैं और मेरी वजह से ही वो लोगों को जान पाएंगे। मुझे बहुत शर्म आती है कि लोग मेरी वजह से आप जैसी किसी को जान पाएंगे। यह शो और यह मीडियम आपके लिए बहुत छोटा है। आप आजाद हैं, मैडम। दरवाजे खोलो, दोस्तों।' हालांकि, यह पता नहीं है कि फरहाना को शो छोड़ने के लिए कहा जाएगा या वह माफी मांगकर घर में एक नया ट्विस्ट आएगा।
ये भी पढ़ें..
'मैं विजय देवरकोंडा से....', शादी की ख़बरों के बीच रश्मिका मंदाना ने कह डाली बड़ी बात
Bigg Boss 19: सलमान खान ने किया तान्या मित्तल को एक्सपोज, सच्चाई बाहर आते ही उड़े होश
सलमान खान इस वीकेंड का वार में तान्या मित्तल को भी फटकार लगाएंगे। एक नए प्रोमो में, सलमान खान कहते हैं, 'तान्या, अमाल को नॉमिनेट करने का तुम्हारा गेम प्लान फेल हो गया क्योंकि बिग बॉस ने तुम्हें अमाल का ऑप्शन ही नहीं दिया। इतना बिल्ड-अप दिया है कि मैं सबके सामने अमाल को भैया बोलूंगी, आप जलाना चाह रही थीं, उकसना चाह रही थीं। किसी को फर्क ही नहीं पड़ा। अब भैया से सईयां पर तो जा नहीं सकते। तो अगर यही आपका गेम प्लान है तो क्या गेम प्लान है आपका।' इन सबके बाद सलमान उस शख्स का खुलासा करेंगे, जो घर से बेघर होगा।