Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के लिए भिड़े 2 कंटेस्टेंट, पहले हुई बहस फिर उतरे हाथापाई पर

Bigg Boss 17 Samarth Jurel-Abhishek Kumar Fight. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा मालवीय को लेकर समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के बीच जमकर बहसबाजी और हाथापाई हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) आपस में ईशा मालवीय (Isha Malviya) को लेकर बहसबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई पर उतर आते हैं। दोनों ही ईशा को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव नजर आए। इसी बीच कुछ घरवाले समर्थ और कुछ अभिषेक को संभालते हैं। बता दें कि सोमवार 30 अक्टूबर को यह एपिसोड कलर्स पर देखने को मिलेगा।

Bigg Boss 17: पहले ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार में बहसबाजी

Latest Videos

Bigg Boss 17 के नए प्रोमो में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार आपस में बात करते हैं। दिल के मकान में दोनों की बातें होती हैं। ईशा कहती हैं-'मैंने कभी नहीं चाहा कि तेरा और मेरा रिलेशनशिप खत्म हो। तू अगर मेरे को इतना पसंद करता था तो सुधार लेता न अपनी चीजें।' फिर अभिषेक कहता है-'जो चीजें मुझे नहीं पसंद थीं, तू भी वो ठीक कर सकती थी।' इसके बाद ईशा का दिमाग गर्म हो जाता है और कहती हैं कि ठीक है मैंने मान लिया। अब आगे? तो अभिषेक कहता है- बस खत्म। उसके बाद अभिषेक इमोशनल हो जाता है।

 

 

Bigg Boss 17 के न्यू प्रोमो में भिड़े समर्थ-अभिषेक

बिग बॉस 17 के न्यू प्रोमो में दिखाया कि अभिषेक कुमार शर्टलैस आते हैं और समर्थ जुरेल से पूछता है कि क्या हुआ। समर्थ गुस्से में जवाब देते हैं- तुम ईशा को क्या अहसास करवाना चाहता है? तू बोल रहा है कि दो महीने में मूवऑन कैसे कर गई, अगर प्यार करती थी तो। उसकी मर्जी वो एक दिन में भी करें। अभी वो मेरे साथ है। समझ में आया तुझको। उसको बुरा लगा, तू उसको पोक नहीं करेगा। हक से रह सकती है वो यहां। हरकतें ऐसी करोंगे तो तुम्हारे साथ कोई नहीं रहेगा। औरतों की इज्जत करना सीखो। समर्थ फिर गुस्से में अभिषेक को धमकी देता है। इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है। इसी बीच दूसरे घरवालें बीच-बचाव करने आते हैं और दोनों को अलग करते हैं। आगे क्या होगा, ये सोमवार रात एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा।

ये भी पढ़ें...

क्यों HIT डेब्यू के बाद खत्म हुआ इस हसीना करियर, लगा 50 FLOP का ठप्पा

देश के सबसे महंगे एक्टर के आगे इस मामले में नहीं टिकते सलमान-SRK-अक्षय

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई ढेर Tejas, कंगना रनोट को चमत्कार का इंतजार

भारत की इस साल सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली 7 मूवी, 1 ने तो हिला डाला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM