सलमान खान को लेकर लड़की के घर पहुंच गए थे शाहरुख़ खान, वायरल हो रहा VIDEO

Published : Oct 29, 2023, 11:59 PM IST
Shah Rukh Khan Salman Khan Viral Video

सार

शाहरुख़ खान के मुताबिक़, वे हमेशा से चाहते थे कि सलमान खान शादी के बंधन में बंध जाएं। इस मसले को लेकर शाहरुख़ और सलमान की बातचीत से भरा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो गेम शो 'दस का दम' के एक एपिसोड का है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान और शाहरुख़ खान की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ मजाक करते और उनके बारे में दिलचस्प खुलासे करते देखा जा सकता है। सलमान खान और शाहरुख़ खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसआरके बता रहे हैं कि कैसे एक बार वे सलमान को एक लड़की के घर ले गए थे, ताकि उनकी शादी करा सकें।

सलमान खान-शाहरुख़ खान का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो सलमान खान के गेम शो 'दस का दम' के एक एपिसोड का है, जिसमें शाहरुख़ खान और रानी मुखर्जी सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। वीडियो की शुरुआत में सलमान खान शाहरुख़ खान से पूछ रहे हैं, "मेरी शादी से तुम्हारा क्या फायदा?" इस पर शाहरुख़ ने जवाब दिया, "मैं जेनुअनली बोल रहा हूं,मेरी दिली तमन्ना है और मुझे मालूम है कि मुझसे ऐसे सवाल तुमसे नहीं करने चाहिए, बिकॉज़ सभी तुमसे पूछते हैं। ये जो प्रेस वाले है या जो बाहर के लोग हैं।"

सलमान खान को लड़की के घर ले गए थे शाहरुख़ खान 

इस बीच रानी मुखर्जी ने शाहरुख़ की बात काटी और कहा, "मुझे लगता है कि आपको ही हक है पूछने का, क्योंकि आप सलमान के सबसे पुराने दोस्त हैं।" इस शाहरुख़ मुस्कराए और बोले, "100%"। इसके आगे उन्होंने कहा, "मैं चाहता था कि ये शादी करे, मैं चाहता हूं कि ये शादी करें।" इस पर सलमान ने उनकी बात काटी और कहा, "चाहते भी थे। एक बार (रिश्ता) लेकर भी गए थे।"

 

 

शाहरुख़ खान ने उस लम्हे को याद किया और कहा, "लेकिन मैं बताऊं कि इसका जो बिहेवियर है ना, वो ठीक नहीं है। इसका बिहेवियर है ना, मैंने बहुत नजदीक से स्टडी किया है।"बातचीत के दौरान जब रानी मुखर्जी ने कहा कि क्या हम बोल सकते हैं कि कहां लेके गए थे? तो सलमान ने तुरंत ही 'ना' कहा। यह सुन वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

सलमान खान-शाहरुख़ खान की फ़िल्में

सलमान खान और शाहरुख़ खान को 'करन अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में साथ देखा जा चुका है। पिछली बार सलमान ने शाहरुख़ की फिल्म 'पठान' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था। अब सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' में शाहरुख़ का स्पेशल अपीयरेंस होगा।

और पढ़ें…

थलापति विजय की Leo का तहलका हिंदी बेल्ट में भी, कमा लिए इतने करोड़

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!