BB18 Promo: घरवालों का फ्यूचर देखेंगे बिग बॉस, ग्रैंड प्रीमियर की नोट करें डेट

Published : Sep 17, 2024, 08:35 AM IST
salman khan bigg boss 18 first promo

सार

बिग बॉस 18 के पहले प्रोमो में सलमान खान की वापसी की घोषणा हुई है। इस बार सो की थीम टाइम का तांडव है। प्रोमो में शो के प्रीमियर की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अटकलें हैं कि यह 5 अक्टूबर को हो सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) अपने विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के साथ तांड़व करने आ रहे हैं। मेकर्स ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए शो का पहला प्रोमो रिवील किया है। महज 10 सेकंड के प्रोमो ने रिलीज को साथ ही गदर मचा दिया है। दर्शक शो के शुरू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सामने आए प्रोमो में बिग बॉस के लोगो के साथ एक बड़ी सी आंख नजर आ रही है। बैकग्राउंड में सलमान की आवाज सुनाई दे रही है। वे बोल रहे है- बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव। प्रोमो को कर्लस चैनल के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। प्रोमो शेयर कर लिखा- होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएंगे बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप सब तैयार है सीजन 18 के लिए। देखिए #BiggBoss18, जल्दी ही, #Colors और @officialjiocinema पर। #BB18 #BiggBoss #BiggBoss18.

 

 

बिग बॉस 18 के पहले प्रोमो ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

बिग बॉस 18 के पहले प्रोमो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा जिस बात को लेक क्रेज नजर आ रहा है वो है सलमान खान की वापसी। बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान ने होस्ट नहीं किया था तो कईयों को लगा कि वे बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं करेंगे। खबरें भी वायरल हुई थी कि सलमान सीजन 18 में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, न्यू प्रोमो ने कन्फर्म कर दिया है कि शो को सलमान ही होस्ट करेंगे। प्रोमो देखने के बाद लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। सभी सलमान की वापसी का जश्न मना रहे हैं।

बिग बॉस 18 के प्रोमो पर कमेंट्स

बिग बॉस 18 का प्रोमो देख एक ने लिखा- फाइनली सलमान इज बैक। एक ने लिखा- चलो 2-3 महीने का एंटरटेनमेंट फिक्स हो गया है। एक बोला- इस बार लग रहा है टीआरपी आने वाली है। एक ने लिखा- सीजन शुरू होने का इंतजार नहीं हो रहा है। एक अन्य बोला- प्लीज अच्छे कंटेस्टेंट्स को लेकर आना। एक बोला- भाईजान इज बैक, अब मजा आएगा। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। शो के नए प्रोमो में इस बात की जानकारी नहीं दी है कि शो का प्रीमियर कब होगा। लेकिन खबरी ने ट्वीट कर बताया कि शो का प्रोमो 5 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर हो सकता है। हाालंकि,अभी तक मेकर्स की तरफ से शो के प्रीमियर को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें...

Anupamaa को फिर जोरदार झटका, वनराज के बाद अब इस STAR ने भी छोड़ा शो

क्यों रिजेक्शन के बाद भी स्मृति ईरानी बनी थी क्योंकि सास भी.. की 'तुलसी'

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू