क्यों रिजेक्शन के बाद भी स्मृति ईरानी बनी थी क्योंकि सास भी.. की 'तुलसी'

एकता कपूर के फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी को शुरुआत में रिजेक्ट कर दिया गया था। जानिए क्या थी वजह?

Rakhee Jhawar | Published : Sep 16, 2024 9:09 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की ड्रामा क्विन कही जाने वाली एकता कपूर अपने सीरियलों को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहतीं हैं। एकता के कई ऐसे शोज हैं, जिन्होंने टीवी की दुनिया में तहलका मचा दिया था। इन्हीं में एक सीरियल है क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)। ये शो जुलाई 2000 में ऑनएयर हुआ था और शुरू होते ही इस शो धमाका कर दिया। इस शो में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तुलसी का लीड रोल प्ले किया था। इस शो से स्मृति रातोंरात स्टार बन गई थीं। हलांकि, कम ही लोग जानते हैं इस सीरियल के लिए ऑडिशन देने पहुंची स्मृति को रिजक्ट कर दिया गया था।

Latest Videos

ऑडिशन में क्यों रिजेक्ट हुई थी स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी अपने दम पर कुछ करना चाहती थी। उन्होंने छोटी-छोटी नौकरियां की। फिर उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची। कई शोज के लिए ऑडिशन दिए और हर बार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। वे एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू के लिए ऑडिशन देने पहुंची थी। हालांकि, यहां भी उनकी किस्मत खराब निकली। उन्होंने सीरियल की प्रोडक्शन टीम ने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती है। हालांकि, बाद में एकता कपूर ने खुद उन्हें बुलाकर रोल ऑफर किया था। बताया जाता है कि एकता को स्मृति की स्माइल बहुत पसंद आई थी और उन्होंने कहा था तुलसी विरानी के लिए स्मृति ही सबसे परफैक्ट है। हालांकि, शो की टीम ने एकता से कहा था कि स्मृति को एक्टिंग नहीं आती है, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और स्मृति को साइन किया। आपको बता दें कि ये सारी बातें स्मृति ने करन जौहर के शो कॉफी विद करन में शेयर की थी।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 1833 एपिसोड

स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शुरुआत 2000 में हुई थी। सीरियल 2008 तक लगातार चला और इसके करीब 1833 एपिसोड दर्शकों को देखने मिले। इस शो की वजह से स्मृति को घर-घर में तुलसी के नाम से पहचाना जाने लगा था। स्मृति इस शो के पहले एपिसोड से लेकर आखिरी एपिसोड तक जुड़ी रही। हालांकि, बीच में कुछ वक्त के लिए उन्होंने शो छोड़ दिया था, लेकिन फिर कमबैक किया था।

स्मृति ईरानी का करियर

स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में मीका सिंह के एल्बम सावन में लग गई आग से की थी। इसमें वे बोलियां गाने में नजर आईं थीं। 2000 में उन्होंने टीवी शो आतिश और हम हैं कल आज और कल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने डीडी मेट्रो पर कविता नाम से धारावाहिक में काम किया। 2000 के बीच स्मृति को एकता कपूर के प्रोडक्शन क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी विरानी का रोल मिला। क्योंकि सास भी कभी बहू के साथ वे रामायण सीरियल में काम कर रही थी।

स्मृति ईरानी ने किया इन टीवी सीरियलों में काम

स्मृति ईरानी के बारे में ज्यादातर लोग यहीं जानते हैं कि उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में काम किया है। लेकिन ऐसा नहीं है उन्होंने क्या हादसा क्या हकीकत, रामायण, कुछ दिल से, थोड़ी सी जमीं थोड़ा सा आसमां, विरुद्ध, तीन बहू रानियां, ये है जलवा, वारिस, मनीबेन डॉट कॉम,एक थी नायिका जैसे सीरियलों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। वे कुछ साउथ और बंगाली फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...

क्या करते हैं नई दुल्हन अदिति राव हैदरी के पति सिद्धार्थ, जानें सबकुछ

CM गणेश उत्सव:छाई शिल्पा शेट्टी, पति संग रोमांटिक सोनाक्षी सिन्हा, PIX

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है बीजेपी का "प्लान-12' , हरियाणा में पूरा खेल साधने की है तैयारी । Haryana Election
Arvind Kejriwal Resignation: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, रेस में ये नाम सबसे आगे
कौन है वो शख्स जो AK 47 से डोनाल्ड ट्रंप को देने आया था मौत? । Donald Trump Attack
PM मोदी ने चूमा, दुलारा और ऐसे किया नए मेहमान का स्वागत #Shorts
'सबसे बड़े आतंकी Rahul Gandhi' केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के बयान पर मचा बवाल