Casting Couch के चलते इस एक्ट्रेस ने छोड़ी फ़िल्में, अब है TV की सबसे महंगी हीरोइन

रूपाली गांगुली ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के चलते उन्होंने फिल्मों में काम ना करने का फैसला लिया और टीवी का रुख किया। 'अनुपमा' ने उन्हें वह पहचान दिलाई जिसका सपना वे हमेशा से देखती थीं।

Gagan Gurjar | Published : Sep 15, 2024 8:26 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' के लीड रोल ने एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को घर-घर में मशहूर कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिग्गज फिल्ममेकर अनिल गांगुली की बेटी होने के बावजूद रूपाली ने बड़े पर्दे की बजाय छोटे पर्दे का रास्ता क्यों चुना। इसके पीछे एक वजह है, जिसका खुलासा खुद रूपाली गांगुली ने एक बातचीत के दौरान किया था। उनकी मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद कास्टिंग काउच के चलते उन्होंने फिल्मों में काम ना करने का फैसला लिया। ख़ास बात यह है कि रूपाली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म एक्ट्रेस के तौर पर ही की थी, फिर भी उन्हें असली पहचान टीवी पर आकर ही मिली।

Latest Videos

फ़िल्में छोड़ टीवी पर क्यों आईं 'अनुपमा' रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा ना बनने का फैसला लिया, क्योंकि उस वक्त यहां कास्टिंग काउच का बोलबाला था। बकौल रूपाली, "मैं फिल्मों में बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दे पाई और यह (टीवी) एक विकल्प था, जिसे मैंने चुना। क्योंकि उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बेहद प्रचलित था। हो सकता है कि कुछ लोगों ने इसका सामना ना किया हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इससे गुजरना पड़ा और मैंने इसे (फिल्मों) ना चुनने का फैसला लिया। आपको विफल इसलिए माना जाता है, क्यों आप फिल्म फैमिली से आते हैं।"

रूपाली गांगुली को 'अनुपमा' ने दिलाई असली पहचान

इसी इंटरव्यू में रूपाली गांगुली ने यह भी बताया था कि 'अनुपमा' ने उन्हें वह पहचान और स्थान दिलाया है, जिसका सपना वे हमेशा से देखती थीं। वे कहती हैं, "उस वक्त मुझे छोटा महसूस हुआ था, लेकिन आज मुझे बहुत गर्व होता है। मेरे 'अनुपमा' ने मुझे वह कद और स्थान दिलाया है, जिसका मैं हमेशा सपना देखती थी और मुझे जिसकी उम्मीद थी। इसलिए अनुपमा मेरे लिए लाइफ चेंजिंग रहा। मैं भगवान और अपने पिता की बेहद आभारी हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने ही यह किया है।"

अनिल कपूर के साथ की थी रूपाली गांगुली ने पहली फिल्म

रूपाली गांगुली उस वक्त फिल्मों में आ गई थीं, जब वे महज 8 साल की थीं। उन्होंने अनिल कपूर, अमृता सिंह और राखी गुलजार स्टारर 'साहेब' में पहली बार काम किया था। वे इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखी थीं। हालांकि, इसके लिए उन्हें क्रेडिट नहीं मिला था। रूपाली गांगुली ने बाद में हिंदी में 'अंगारा', 'दो आंखें बारह हाथ', 'सतरंगी पैराशूट', बंगाली में 'बलिदान', 'इति' और तेलुगु में 'प्रेमंते इन्ते' जैसी फिल्मों में काम किया।

साल 2000 से टीवी पर काम कर रहीं रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली साल 2000 से टीवी पर काम कर रही हैं। उन्होंने 'अनुपमा' से पहले 'सुकन्या', 'दिल है कि मानता नहीं', 'सुराग: द क्लू', 'जिंदगी तेरी मेरी कहानी', 'संजीवनी : अ मेडिकल बून', 'भाभी', 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'कहानी घर-घर की', ‘काव्यांजलि’,  'यस बॉस', 'बिग बॉस सीजन 1', 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 2', 'बा बहू और बेबी' और 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' जैसे सीरियल्स में काम किया।

टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकीं रूपाली गांगुली

जुलाई 2024 की एक रिपोर्ट की मानें तो 'अनुपमा' की पॉपुलैरिटी की बदौलत रूपाली गांगुली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं। बताया जाता है कि इस शो के लिए उनकी फीस प्रति एपिसोड 3 लाख रुपए है। उनके पास आज की तारीख में तकरीबन 20 करोड़ रुपए की संपत्ति है। रूपाली अब एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनेता भी बन गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।

और पढ़ें…

20 दिन गोविंदा के घर में रही अनजान लड़की, हकीकत पता चली तो बीवी के उड़ गए थे होश!

क्या शाहरुख़ की बीवी से यह पूछ सकते हो? क्यों भड़क उठीं गोविंदा की पत्नी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
श्राद्ध पक्ष में ये 6 काम कर देंगे पितरों को नाराज
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
6 बुलडोजर और 24 निर्माण ध्वस्त, राजस्थान में फर्स्ट टाइम दिखा ऐसा खतरनाक एक्शन