
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में रेप जैसे जघन्य क्राइम पर कई फ़िल्में बन चुकी हैं और कई एक्ट्रेसेस रेप पीड़िया का रोल निभा चुकी हैं। लेकिन एक टीवी एक्ट्रेस ऐसी है, जिसका सपना दिल्ली गैंग रेप कांड की पीड़िता की मां का रोल करने का है। हम बात कर रहे हैं रामानंद सागर के मशहूर पौराणिक शो 'रामायण' में माता सीता का रोल कर चुकीं दीपिका चिखलिया की। खुद दीपिका ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि वे दिल्ली की निर्भया की मां आशा देवी का रोल पर्दे पर करना चाहती हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी इस इंटरव्यू में बताई थी।
गैंग रेप पीड़िता की मां बनना चाहती हैं दीपिका चिखलिया
59 साल की दीपिका चिखलिया ने 2020 में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अपने ड्रीम रोल के बारे में बात की थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वजह है कि वे दिल्ली गैंग रेप विक्टिम की मां का रोल निभाना चाहती हैं? जवाब में दीपिका ने कहा था, "इस तरह के रोल करना बेहद जरूरी है। ऐसे रोल हर दिन नहीं मिलते। जब भी लॉकडाउन (2020 में कोरोना की वजह से लॉकडाउन था) ख़त्म होगा, तब मैं एक बार ऐसा जरूर करना चाहूंगी। जब मैं दुनिया में नहीं रहूंगी, तब मेरा काम 'रामायण' तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इससे कहीं ज्यादा होना चाहिए। मैंने कन्नड़ या बांग्ला में जो फ़िल्में की, सभी ने रिकॉर्ड तोड़े। मुझे हिंदी सिनेमा में 'रामायण' के अलावा भी अच्छा काम करना चाहिए। मेरे लिए ऐसा करना जरूरी है। मैंने अपनी संतुष्टि के लिए 'रामायण' की विरासत को जिया है।"
फिल्मों से टीवी पर कैसे आ गई थीं दीपिका चिखलिया?
फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका चिखलिया ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया था कि आखिर क्या वजह थी कि वे टीवी पर काम करने लगी थीं। बकौल दीपिका, "ऐसा कुछ नहीं है कि मुझे फिल्मों में रोल नहीं मिल रहे थे और मुझे टीवी पर काम करना पड़ा। संयोग से राजश्री प्रोडक्शंस, जिन्होंने मुझे फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक (1983 में ‘सुन मेरी लैला’ में) दिया था, वे मेरे साथ अपने टीवी शो पर काम करना चाहते थे। चूंकि, उन्होंने मुझे ब्रेक दिया था तो मैंने भलमनसाहत में वह शो भी मंजूर कर लिया।
दीपिका ने आगे कहा था, "मैंने उनके साथ बस एक एपिसोड शूट किया था और मेरे पास टीवी शोज के ऑफर की कतार लग गई। फिर यह सिलसिला कभी ख़त्म नहीं हुआ। मुझे अच्छा काम मिलता रहा और मैं टीवी पर काम करती रही और कभी पलटकर नहीं देखा। मैंने खुद को कभी किसी खास मीडियम तक सीमित नहीं रखा, सब अपने आप होता चला गया।"
‘रामायण’ से पहले भी रामानंद सागर संग काम कर चुकी थीं दीपिका
‘रामायण’ दीपिका चिखलिया का रामानंद सागर के साथ पहला शो नहीं था। इससे पहले वे उनके साथ टीवी शो ‘विक्रम बेताल’ (1985)में काम कर चुकी थीं। ‘रामायण’ में माता सीता और मां लक्ष्मी का रोल निभाने के बाद वे सागर के अगले शो ‘लव कुश’ में भी माता सीता बनी थीं। बाद में दीपिका ‘द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान’ में टीपू सुल्तान की मां फातिमा फखरून निसा के रोल में भी नज़र आईं। दीपिका फिलहाल टीवी पर ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में सुमित्रा के रोल में नज़र आ रही हैं। फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिछली बार 2022 में आई ‘हिंदुत्व चैप्टर वन : मैं हिंदू हूं’ में देखा गया था।
और पढ़ें…
THALAPATHY 69 के लिए विजय की फीस इतनी कि बन जाएं STREE 2 जैसी 4 MOVIE
वो TV स्टार, जो मूवीज में हीरो बन चमका, 2 बार लड़की बन HIT करा दी फिल्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।