रोड पर रहीं, 20 रुपए का खाया खाना; इस TV एक्ट्रेस का तलाक के बाद हुआ था बुरा हाल

रश्मि देसाई ने एक बार अपनी जिंदगी के बुरे दौर के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि था एक समय ऐसा था जब वो कर्ज में डूब गई थीं, इस वजह से उन्हें सड़क पर रहना पड़ा था। रश्मि ने यह भी बताया कि उस दौरान उनके मन में आत्महत्या के ख्याल भी आते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई कोई पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनका जन्म असम में हुआ था। उनका असली नाम शिवानी कुमारी था। हालांकि, एक्ट्रेस बनने से पहले उनकी मां ने उनका नाम बदल दिया था। उन्होंने 16 साल की उम्र में असम फिल्म 'कन्यादान' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो 'उतरन' से मिली। इस शो में उन्होंने तपस्या का रोल निभाया था। वहीं दर्शकों ने भी उन्हें खूब प्यार दिया था।

रश्मि की शादी टूटने के बाद हुआ था बुरा हाल

Latest Videos

'उतरन' शो में काम करते समय रश्मि को अपने को-स्टार नंदीश संधू से प्यार हो गया था। लंबे समय तक डेट करने के बाद रश्मि और नंदीश ने 2012 में एक-दूसरे से शादी कर ली। हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दोनों का 2016 में तलाक हो गया। खबरों के मुताबिक रश्मि और नंदिश की बेटी भी है, जिसका नाम मान्या है। रश्मि ने कुछ महीने पहले पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो में खुलासा किया था कि शादी टूटने के बाद उन्होंने बहुत कुछ झेला। उनके ऊपर करोड़ों का कर्ज आ गया था। एक समय ऐसा तक आ गया था, जब 4 दिनों तक उन्हें सड़क पर रहना पड़ा। यहां तक कि उन्हें 20 रुपए का खाना तक खाना पड़ा।

इस वजह से रश्मि को आने लगे थे सुसाइड के ख्याल

रश्मि ने बताया था, '2017 में मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन दिनों मेरे ऊपर करोड़ों का कर्ज आ गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे कैसे चुकाऊंगी। इसके बाद इतने बुरे हाल हो गए कि मुझे 4 दिनों तक सड़क पर रहना पड़ा था और जो रिक्शे वाले 20 रुपए का खाना खाते थे, मैं भी वो ही खाती थी। उस खाने में खूब सारे कंकड़ भी होते थे। उन दिनों मेरे परिवार की हालत भी सही नहीं चल रही थी। इस वजह से मैं उनसे भी मदद नहीं ले पाई।' 

रश्मि ने यह भी खुलासा किया कि उनके हाल इतने बुरे हो गए थे कि उन्हें सुसाइड तक का ख्याल आने लगा था, लेकिन फिर उन्होंने इससे बाहर निकलने की ठानी। ऐसे में उन्हें टीवी शो 'दिल से दिल तक' में काम मिल गया और उनकी लाइफ पटरी में आने लगी। इसके बाद उन्हें बिग बॉस 13 का ऑफर मिला और वो शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट में से एक बनीं। इसके अलावा रश्मि ‘दिल से दिल तक’ और 'खतरों के खिलाड़ी 6' में भी दिखाई दी थीं। इसके अलावा रश्मि कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दे चुकी हैं। 

और पढ़ें..

सेलेब्रिटीज की शादियों का वीडियो कैसे होता है लीक? इस शख्स ने बताया SHOCKING सच

तला हुआ खाना बना प्यार में विलेन! रकुल प्रीत सिंह ने शेयर किया ब्रेकअप का किस्सा

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts