मां को धक्का दिया, फोन छीना, बप्पा के दरबार में TV एक्ट्रेस संग बदसलूकी, VIDEO

टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ लालबागचा राजा के दर्शन के दौरान बदसलूकी हुई। उन्होंने बताया कि कैसे एक स्टाफ ने उनकी मां का फोन छीन लिया और उन्हें धक्का दिया। सिमरन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस घटना की जानकारी दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। आम से खास तक हर कोई बप्पा की आराधना में लीन है। वहीं, इस मौके पर हर कोई मुंबई के लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) गणपति के दर्शन करने पहुंचता है। इसी बीच बीती शाम टीवी शो पंड्या स्टोर ( Pandya Store) की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) भी लालबाग गणपति के दर्शन करने पहुंची। हालांकि, वहां उनके साथ बाउंसर्स ने जमकर बदसलूकी की। उनका फोन छीन लिया और उनकी मां को धक्का दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर खुद के साथ हुई बदतमीजी के बारे में बताया।

क्या हुआ सिमरन बुधरूप के साथ

Latest Videos

लालबागचा राजा के दर्शन करने गई टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ गणपति पंडाल में जमकर धक्का-मुक्की हुई। अपनी पोस्ट में सिमरन ने बताया कि बप्पा के दर्शन के दौरान चीजें कैसे बदतर होती गई। उन्होंने बताया कि जब वो लाइन में थीं तो उनकी मां, जो उनके पीछे खड़ी थीं, फोन से उनकी रिकॉर्डिंग करने लगीं। एक स्टाफ मेंबर ने उनकी मां के हाथ से फोन छीन लिया और जब उसने उसे वापस देने को कहा तो उसने मां धक्का दे दिया। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ।

 

 

क्या लिखा सिमरन बुधरूप ने अपनी पोस्ट में

सिमरन बुधरूप ने पोस्ट में लिखा- "आज, मैं आशीर्वाद लेने मां के साथ लालबागचा राजा गई, लेकिन वहां के कर्मचारियों के बिहेवियर के कारण हमारा अनुभव बहुत खराब रहा। कमेटी के एक मेंबर ने मेरी मां का फोन उस समय छीन लिया जब वह फोटो खींच रही थी और जब उसने फोन वापस लेने की कोशिश की, तो उसने मां को धक्का दिया। मैंने बीच-बचाव किया तो बाउंसर्स ने मेरे साथ भी बदसलूकी की। मैंने उनके इस व्यवहार को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उन्होंने मेरा फोन भी छीनने की कोशिश की। जब उन्हें पता चला कि मैं एक एक्ट्रेस हूं तभी वे पीछे हटे"। उन्होंने आगे लिखा- "लोग यहां बप्पा का आशीर्वाद लेने आते हैं और उनके साथ ऐसा अनादर किया जाता है। मैं जानती है कि यहां बहुत भीड़ होती है और व्यवस्था बनाएं रखना एक चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन भक्तों के साथ दुर्व्यवहार या उन्हें नुकसान पहुंचाए बिना व्यवस्था बनाए रखना कर्मचारियों की जिम्मेदारी है"।

- सिमरन बुधरूप ने बताया कि उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर इसलिए शेयर किया है ताकि आयोजक और कर्मचारी यहां आने वालों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने पर ध्यान दें। आपका बता दें कि सिमरन का शो पंड्या स्टोर कुछ महीने पहले ही ऑफ एयर हुआ था।

ये भी पढ़ें...

BB18 में दंगल करेंगे पुराने कंटेस्टेंट्स, सलमान खान के शो की थीम रिवील

प्यार-धोखा-तलाक और फिर भयानक हादसा, डराने वाली है इस हीरोइन की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live