
एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सेक्टर 36' 13 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इसकी रिलीज का इंतजार रहे हैं। यह फिल्म न केवल एंटरटेन करती है, बल्कि यह गंभीर सामाजिक मुद्दों को भी दिखाती है। ऐसे में आइए जानते हैं 'सेक्टर 36' का रिव्यू..
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'सेक्टर 36' की कहानी 2006 के नोएडा सीरियल मर्डर्स, जिन्हें निठारी कांड के नाम से जाना जाता है, पर बेस्ड है। इस फिल्म में प्रेम सिंह (विक्रांत मैसी) एक अमीर घर में काम करता है और एक सीरियल किलर होता है। वो बच्चों का अपहरण करता है और फिर उनकी हत्या कर देता है। उसकी निर्दयता का कारण उसका दर्दनाक अतीत होता है, जो उसे एक बेरहम अपराधी में बदल देता है। वहीं उसका मालिक भी बच्चों के साथ दुराचार करता है और इस अपराध में उसका साथी बन जाता है। इसके बाद एंट्री होती है दीपक डोबरियाल की, जिन्होंने फिल्म में इंस्पेक्टर राम चरण पांडे का रोल निभाया है। जब उनको बच्चों के गायब होने के बारे में पता चलता है, तो वो इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब उनकी खुद की बेटी गायब होती है। इसके बाद राम चरण इस केस से व्यक्तिगत जुड़ते हैं और न्याय की खोज में लग जाते हैं। इसके बाद वो इस केस की जांच करते हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि वो आखिर अपनी बेटी को कैसे बचा पाते हैं।
कैसी है 'सेक्टर 36' की स्टारकास्ट की एक्टिंग?
फिल्म 'सेक्टर 36' को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात करें तो इसमें विक्रांत मैसी ने प्रेम सिंह का रोल जबर्दस्त तरीके से निभाया है। वहीं दीपक डोबरियाल ने भी पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। इसके अलावा आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला और बहरुल इस्लाम ने भी अच्छी एक्टिंग की है। आदित्य निम्बालकर की 'सेक्टर 36' एक ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो हमारे समाज के सत्य को बेबाकी से दिखाती है। अपने शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन डायरेक्शन के लिए इस फिल्म को देखना बनता है। अपको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। वहीं हम इस फिल्म को 4 स्टार देते हैं।
और पढ़ें..
रोमांस-ड्रामा-कॉमेडी का फुल डोज है Vicky Vidya Ka Woh Wala Video, देखें ट्रेलर