प्यार में 3-3 बार मिला धोखा, वो भी एक ही शख्स से, कौन है ये बदनसीब TV एक्ट्रेस

Published : Sep 15, 2024, 01:51 PM IST
tv actress adaa khan cheated in love life

सार

टीवी एक्ट्रेस अदा खान को उनके सीरियल 'नागिन' से प्रसिद्धि मिली, लेकिन कम ही लोग उनकी असल ज़िंदगी के दर्द को जानते हैं। अदा को उनके को-स्टार अंकित गेरा से प्यार हुआ, लेकिन उनका रिश्ता धोखे और दर्द से भरा रहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म स्टार्स की तरह ही छोटे पर्दे पर काम करने वाले स्टार्स भी सुर्खियों बटोरने में पीछ नहीं रहते हैं। टीवी की दुनिया में भी कई ऐसे कहानी-किस्से है, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान रह सकता है। वैसे, आपको बता दें कि टीवी स्टार्स के प्यार-मोहब्बतें के किस्से भी कम नहीं है। इसी बीच आपको टीवी की नागिन के नाम से फेमस अदा खान की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिलचस्प तो है ही, साथ ही चौंकाने वाली भी। उन्होंने टीवी एक्टर अंकित गेरा से दिल लगाया लेकिन बदले में उन्हें धोखा ही मिला। कम ही लोग जानते हैं कि अदा को अंकित ने प्यार में एक बार नहीं बल्कि 3-3 बार धोखा दिया। आइए जानते हैं इनकी चौंकाने वाली लव स्टोरी के बारे में..

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी अदा खान

अदा खान की स्टाइल और लुक के फैन्स दीवाने हैं। कम ही लोग जानते हैं कि अदा एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती थी। पढ़ाई के बाद उन्होंने कॉल सेंटर में काम कर शुरू किया था। उन्हें 15 हजार रुपए सैलरी मिलती थी और वो इसमें बहुत खुश थी। नौकरी के दौरान उन्हें एक प्रिंट एडवर्टाइजमेंट में काम करने का मौका मिला। कहा जाता है कि एक बार कॉफी शॉप में उन्हें एक डायरेक्टर ने देखा और उनके लुक पर इतना फिदा हो गए कि तुरंत अदा को कास्ट कर लिया। अदा के बारे में ये बात भी कम लोग जानते हैं कि वे एक ट्रेंड बैले डांसर है।

2009 में शुरू किया अदा खान ने एक्टिंग करियर

अदा खान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2009 में पालमपुर एक्सप्रेस सीरीज से की। इस सीरीज में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया। फिर उन्हें टीवी सीरियलों के ऑफर्स मिलने लगे। टीवी शोज में काम करने के दौरान सेट पर उनकी मुलाकात एक्टर अंकित गेरा से हुई। दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हुई और देखते ही देखते ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। सेट के अलावा दोनों बाहर भी एक-दूसरे से मिलने लगे और डेटिंग शुरू हुई। अदा अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थी। वे अंकित को दिलोजान से प्यार करतीं थीं।

अदा खान को प्यार में मिला धोखा

अदा खान ने अंकित गेरा के साथ अपनी रिलेशनशिप में खुद को समर्पित कर दिया था। उन्होंने अंकित के साथ सेटल होने तक का प्लान बना लिया था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि अंकित उन्हें धोखा दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा के साथ रिलेशनशिप में रहने के दौरान अंकित दूसरी एक्ट्रेस को भी डेट कर रहा था। ये एक्ट्रेस टीवी शो सपने सुहाने लड़कपन की रूपल त्यागी थी। हालांकि, रूपल को भी अंकित के इरादों का पता नहीं था।

3 बार मिला अदा खान को प्यार में धोखा

अदा खान ने एक शो के दौरान अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था- "मैं प्यार में थी, अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहती थी। लेकिन नहीं पता था कि वो मुझे धोखा दे रहा है। मैंने उसे जब पहली बार दूसरी एक्ट्रेस के साथ पकड़ा तो मुझे जोरदार झटका लगा था। फिर भी मैंने उसे दूसरा मौका दिया। हमारा रिश्ता 6 साल चला और इस दौरान उसने मुझे 3 बार प्यार में धोखा दिया। मैंने रिश्ता बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन ये नहीं बच पाया। रिश्ता खत्म हुआ तो मैं टूट गई थी। इस दौरान मेरी मां का भी निधन हो गया था, तो मैं और ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थी। फिर मैंने खुद को मुश्किल संभाला। बाद में मुझे अहसास हुआ कि अब मुझे किसी के प्यार की जरूरत नहीं है, मैं अकेली ही बहुत खुश हूं"।

अदा खान का एक्टिंग करियर

बात अदा खान के एक्टिंग करियर की करें तो टीवी के कई टॉप शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। अदा ने बहनें, अमृत मंथन, ये है आशिकी, पिया बसंती रे, रिश्तों का मेला, नागिन, नागिन 2, कानपुर खुरानास, विष या अमृत सितारा, नागिन 6, वाघले की दुनिया सहित अन्य शोज में काम किया। वे वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है वो शादीशुदा डायरेक्टर जिसकी अधूरी रही प्रेम कहानी, हुआ भयानक अंत

सलमान खान के Bigg Boss 18 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन? नाम रिवील

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!