
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस का सीजन 19 हिट हो रहा है। घर-घर में इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इससे जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि इसे 3 वीक का एक्सटेंशन मिल गया है। इससे जाहिर होता है कि शो की फिनाले डेट बदल गई है। पहले इसका फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला था। अब कहा जा रहा है कि ये दिसंबर के आखिरी में या फिर जनवरी के पहले वीक में होगा।
बिग बॉस का ये सीजन यानी सीजन 19 काफी धमाल मचा रहा है। इसे हर उम्र के दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं। घरवालों के बीच हो रहे लड़ाई-झगड़े और बहसबाजी दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। जैसे अभिषेक बजाज-अशनूर कौर की कैमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। तान्या मित्तल की रईसी के चर्चे खूब हो रहे हैं। कुनिका सदानंद शुरू से ही घर पर छाई हुई है। अमाल मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीजन में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जो पसंद आ रहा है। मेकर्स ने भी दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए शो को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब शो तीन हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घरवालों ने तान्या मित्तल को दिखाई औकात, खल रही किसकी इश्कबाजी?
बिग बॉस 19 में अभी तक 2 वाइल्ड कार्ड शहबाज बदेशा और मालती चाहर की एंट्री हो चुकी है। इन दोनों ने आते में ही घर में जबरदस्त गदर मचाया। शहबाज ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता। वहीं, मालती ने घरवालों से खूब पंगा लिया। उन्होंने सबसे ज्यादा तान्या मित्तल की पोल खोली। दोनों अभी भी घर में बने हुए और अपना-अपना गेम खेल रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि घर में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में घर में बाहर हुए बसीर अली दोबारा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकते हैं। वहीं, टेलीचक्कर की रिपोर्ट के हिसाब से अरबाज पटेल भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन सकते हैं। अरबाज हाल ही में राइज एंड फॉल रियलिटी शो में नजर आए थे। उन्होंने इस शो में टॉप 3 में जगह भी बनाई थी। हालांकि, दोनों ही कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं।
ये भी पढ़ें... कौन होगा 'बिग बॉस 19' का विनर? फिनाले से पहले लीक हुआ फाइनलिस्ट का नाम