सलमान खान का बिग बॉस 19 वक्त के साथ और ज्यादा हंगामेदार होता जा रहा है। घरवालों में आपसी टसल और झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड्स के जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं, जो काफी पसंद किए जा रहे हैं।

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने 11वें वीक में पहुंच गया है। शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार में किसी ना किसी को घर से बाहर का रास्ता दिखा ही देते हैं। रविवार को उन्होंने प्रणित मोरे को घर से बाहर किया था। हालांकि, वे एविक्ट नहीं हुए, लेकिन मेडिकल रीजन की वजह से उन्हें बाहर किया गया। आपको बता दें कि मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमोज शेयर किए हैं, जो काफी मजेदार है। फैन्स इन्हें देखकर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में क्या है खास

मेकर्स ने कुछ देर पहले बिग बॉस 19 से जुड़ा एक प्रोमो जियो हॉटस्टार पर शेयर किया है। इसे पोस्ट कर लिखा- घर में डिस्कस हो रहा है तान्या की अच्छाई और सच्चाई का मुद्दा, क्या अब होगा इस बात पर बड़ा झगड़ा? इसमें देख सकते हैं शहबाज बदेशा किचन में कुछ लोगों के साथ बैठे हैं और कहते हैं - दुनियावालों मैं सच्चाई बताता हूं इसकी। कोई छोटी सी बात होती है तो दो मिनट में जाकर रोती है, लोगों को दिखाने के लिए। लोगों देखो मैं कितनी अच्छी, कितनी सुंदर, कितनी सुशील हूं। इतने में अशनूर कौर चिल्लाकर बोलती हैं- सिम्पैथी कार्ड। फिर अभिषेक बजाज कहते हैं- मेरे साथ अकेले में आकर फ्लर्ट करती हैं। ये सुनकर घरवाले चौंक जाते हैं। अभिषेक कहते हैं- मैं भाव नहीं देता तो कहती है अकेले में क्यों नहीं मिलते। इसके बाद तान्या, अभिषेक पर चिल्लाते हुए कहती हैं- अभिषेक बेकार की बातें मत फैला। मुझे तुझसे फ्लर्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। अपनी शक्ल देख, तू मेरे टाइम का नहीं है। इस प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: शो से बाहर हुए प्रणित मोरे के कमबैक पर क्या है वो बड़ा ट्विस्ट?

बिग बॉस 19 में किसकी इश्कबाजी के चर्चे

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसे शेयर कर लिखा- मृदुल का है ये ऑब्जर्वेशन, कि अशनूर और अभिषेक चल रहे हैं अपना खुद का अलग डेली सोप चैनल! इसमें मृदुल, गौरव के साथ बैठकर बातें कर रहा हैं। वो कहता है किससे दोस्ती करें। अशनूर-बजाज का तो अपना ही किस्सा चलता रहता है। रात-रातभर दोनों में कुछ-कुछ चलता रहता है। खूब नौटंकी कर रहे हैं और आाखिरी में दोस्ती का नाम दे देते हैं। इस पर गौरव कहते हैं- आंख मिचौली चल रही हैं। इस प्रोमो को भी फैन्स मजे लेकर देख रहे हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... कौन होगा 'बिग बॉस 19' का विनर? फिनाले से पहले लीक हुआ फाइनलिस्ट का नाम