Bigg Boss 19 में 5 बड़े ट्विस्ट: 2 में हुआ भयानक झगड़ा, एक समझ रहा खुद को बिग बॉस

Published : Sep 05, 2025, 11:53 PM ISTUpdated : Sep 06, 2025, 12:13 AM IST
bigg boss 19 day 13 latest written episode update

सार

बिग बॉस 19 में पहले ही दिन से काफी ड्रामा और हंगामा देखने को मिल रहा है। अब तो घर में कंटेस्टेंट्स बेमतलब की बातों पर भी आपस में झगड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। शुक्रवार का एपिसोड भी काफी धमााकेदार रहा। कुनिका-जीशान के बीच खूब पंगा हुआ।

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में हर दिन नया तमाशा देखने को मिल रहा है। कभी खाना बनाने को लेकर झगड़ा होता है तो कभी खाने को लेकर प्रतिभागी आपस में भीड़ जाते हैं। शुक्रवार के एपिसोड में भी खाने को लेकर जमकर बवाल मचा। कुनिका सदानंद ने जीशान कादरी की प्लेट से खाना वापस ले लिया और इस बात पर खूब पंगा हुआ। इस मैटर में कुछ और घरवाले भी शामिल हो गए और उनमें भी लड़ाई हुई।

बिग बॉस 19 के घर में हंगामा

शुक्रवार के एपिसोड में देखने को मिला कि प्रतिभागी एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। पंगा सबसे पहले नेहल चुडासमा ने शुरू किया। उनका कहना था कि अभिषेक बजाज ने जब फरहाना भट्ट को गोद में उठाया तो अशनूर को उनकी दोस्त होने के नाते इसका विरोध करना था और दूसरे घरवालों को भी उसे डांटना था। ये सब सुनकर अशनूर भड़क जाती हैं और जोर-जोर से नेहल पर चिल्लाते हुए धमकी देती हैं।

ये भी पढ़ें... KBC 17: शिक्षक दिवस पर टीचर ने जीते 25 लाख, इतने कठिन सवालों का दिया सटीक जवाब

अभिषेक बजाज की वजह से बिगड़ा घर का माहौल

फरहाना भट्ट टास्क के एक दिन बाद तक अभिषेक बजाज पर भड़ास निकालती नजर आईं। नेहल और कुनिका उसके सपोर्ट में आई और घरवालों को बोला कि वो अभिषेक का साथ दे रहे हैं, ये गलत है। अभिषेक की हरकत के कारण घर का पूरा माहौल बिगड़ जाता है। हालांकि, बाद में वो फरहाना को सॉरी बोलते, लेकिन वो उसपर फिर से भड़क जाती हैं। वो कहती है कि अभिषेक ने उन्हें गोद में उठाने की हिम्मत कैसे की।

कुनिका सदानंद ने प्लेट से हटवाया खाना

बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर बसीर अली, फरहाना भट्ट के साथ फ्लर्ट करते नजर आए। वहीं, किचन में तान्या और कुनिका सास-बहू बनकर मजेदार बातें करती दिखीं। तान्या और नीलम मिलकर पूड़ियां बनाते हैं। इतने में जीशान, गौरव, अभिषेक प्लेट में खाना लेते हैं। बीच में कुनिका आकर सबको कहती हैं कि सब प्लेट से पूड़ियां निकालकर रखें और ज्यादा पूड़ियां बनने का इंतजार करें। इस बात पर जीशान भड़क जाते हैं। इसकी शिकायत वे जाकर घर के कैप्टन बसीर से करते हैं। देखते ही देखते घर का माहौल भयानक हो जाता है।

ये भी पढ़ें... OTT पर पर देखें पंकज त्रिपाठी की ये 8 जबरदस्त फ़िल्में, IMDB पर मिली धांसू रेटिंग

हम अपने आप में बिग बॉस हैं- जीशान कादरी

घर के अंदर खाने को लेकर कुनिका और जीशान में जमकर बहसबाजी होती है। जीशान बहुत ज्यादा आग बबूला हो जाते हैं और कहते हैं- वो जलील है। हर बात में घुस जाती है। ये गुरुकुल नहीं है कि हमें बच्चों के तरह ट्रीट करें। बाप हूं मैं सबका, मैं उसे यहीं सुधार दूंगा। हम अपने आप में बिग बॉस हैं। बाद में कुनिका इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है। फिर वो जीशान से माफी भी मांगती है और उन्हें खाना खाने को कहती हैं।

इस बात पर भिड़े फरहाना भट्ट-अमाल मलिक

कुनिका जब खाना खा रही होती है तो फरहाना आकर कहती है कि तान्या बाहर जाकर कुछ और बात कर रही हैं। अमाल मलिक बीच में आ जाते हैं और फरहाना के साथ उनकी लड़ाई शुरू हो जाती है। वो कहते हैं कि फरहाना सबको भड़का रही हैं लेकिन वो कहती हैं कि वो बस तान्या का सच बता रही हैं। अमाल कहते हैं कि जब दो लोगों की लड़ाई हो रही है तो उसे आपस में खत्म करने दो, वो इसमें क्यों आ रही है। फहराना भड़क जाती है और अमाल पर चिल्लाने लगती है। शो के एंड में घरवालों को एक हैम्पर मिलता है जो दुबई से उनके लिए आता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा