
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'इंस्पेक्टर झेंडे' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म ह्यूमर के साथ-साथ सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बो है। वहीं अब फिल्म स्ट्रीम हो रही है, तो इसका रिव्यू सबसे पहले पढ़ते हैं।
'इंस्पेक्टर झेंडे' की कहानी की शुरुआत 80 के दशक के कुख्यात स्विमसूट किलर कार्ल भोजराज (जिम सर्भ) के दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार होने की सनसनीखेज खबर से होती है। इस खबर से इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे सहित पूरा सिस्टम चौंक जाता है। दरअसल, 1971 में झेंडे पहले ही एक बार कार्ल को गिरफ्तार कर चुके थे, लेकिन अब उसके फिर से भागने से उन पर सवाल खड़े हो जाते हैं। ऐसे में झेंडे ठान लेते हैं कि इस बार कार्ल को पकड़कर पुलिस की छवि पर लगे दाग को मिटाकर ही दम लेंगे। डीआईजी (सचिन खेडेकर) भी झेंडे पर भरोसा जताते हैं और उन्हें एक स्पेशल टीम के साथ इस गुप्त मिशन पर रवाना कर देते हैं। झेंडे अपनी टीम के पांच पुलिसवालों के साथ कार्ल की तलाश में निकल पड़ते हैं, लेकिन क्या वे उसे दोबारा पकड़ने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं, इसका पता आपको फिल्म देखकर ही चलेगा।
ये भी पढ़ें..
दिखा दिया आईना-खड़े किए रोंगटे, द बंगाल फाइल्स देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
अगर फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने झेंडे के किरदार में जबरदस्त गहराई और विश्वसनीयता दिखाई है। जिम सर्भ ने अपने लहजे और अंदाज से अपने किरदार में एक खतरनाक आभा भर दी है, जो दर्शकों को बांधे रखती है। भालचंद्र कसम झेंडे के सहायक की भूमिका में पूरी सहजता से फिट बैठते हैं। वहीं सचिन खेडेकर, भले ही कम स्क्रीन टाइम में नजर आते हैं, लेकिन अपनी मौजूदगी की छाप छोड़ जाते हैं।
कुल मिलाकर, यह फिल्म मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग के चलते देखने लायक है। हालांकि, कहानी में कुछ दोहराव ऐसे मोड़ पर आकर फिल्म को उस लेवल तक पहुंचने से रोकता है, जिसकी उम्मीद इसकी मजबूत थीम से की गई थी। यह एक हल्के-फुल्के हास्य से भरपूर थ्रिलर फिल्म है, जो अपनी स्क्रिप्ट से ज्यादा अपने दमदार परफॉर्मेंस की वजह से असर छोड़ती है। इन्हीं सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हम इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग देते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।