
टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का घर अब धीरे-धीरे अखाड़ा बनता जा रहा है। अब घरवाले टास्क के दौरान हाथापाई और धक्की-मुक्की तक करने पर उतर आए हैं। गुरुवार के एपिसोड में भी जमकर बवाल मचा। कैप्टेंसी टास्क के दौरान खूब झगड़े हुए। वहीं, बसीर अली, अभिषेक बजाज और नेहल चुडासमा के बीच भयानक सड़ाई हुई। आपको बता दें कि कैप्टेंसी टास्क के विनर बसीर अली घोषित किए गए।
गुरुवार के बिग बॉस 19 के एपिसोड ने दर्शकों को हैरान किया। दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के बीच घरवालों में खूब धक्का-मुक्की देखने को मिली ही। बिग बॉस ने टास्क रखा था, जिसमें कंटेस्टेंट्स को रेस लगाकर अपनी दावेदारी हासिल करनी थी। लेकिन इस रेस के बीच में ही मृदुल तिवारी घायल हो गए। धक्का-मुक्की का सारा इल्जाम अभिषेक कुमार पर लगा, लेकिन बाद में सबने बताया कि मृदुल के बगल में आवेज और नगमा थे और उनकी वजह से वे चोटिल हुए। हालांकि, नेहल चुदासमा ने अभिषेक पर अपनी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने उसपर टास्क में फीजिकल होने और खरोंच मारने के आरोप लगाए। दूसरी ओर बसीर अली भी अभिषेक पर जमकर बरसे। हालांकि, इस टास्क के संचालक प्रणित मोरे ने बसीर और अभिषेक को कैप्टन बनने के लिए दावेदार घोषित किया।
ये भी पढ़ें... 'बिग बॉस 19' में खास अंदाज में सेलिब्रेट किया गया नीलम गिरी का बर्थडे, देखें स्पेशल VIDEO
बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी के दावेदारों के लिए बिग बॉस ने हर कंटेस्टेंट के सामने शर्त रखी। एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों के सामने शर्त रखी कि घर का जिम पूरे सीजन के लिए बंद किया जाएगा। जहां बाकी कंटेस्टेंट्स रेस से पीछे हट गए, वहीं नेहल और आवेज ने रेस की। नेहल ने जीतने के बाद शर्त मानने से मना कर दिया। इसपर बिग बॉस ने नेहल को लताड़ लगाते हुए कहा कि यहां कोई मजाक नहीं चल रहा है। आपकी वजह से बाकी कंटेस्टेंट्स कैप्टन बनने की दावेदारी से चूक गए।
बिग बॉस 19 में अभिषेक कुमार और बसीर अली के बीच फाइनल कैप्टेंसी के लिए मुकाबला हुआ। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को टेबल पर बैठना था और उन टेबल पर दावेदारों को अपने-अपने रंग की डोर बांधनी थी। आखिरी में जिसकी डोर ज्यादा टेबल पर नजर आई वो कैप्टन बनाया गया। टास्क के दौरान बिग बॉस ने ये भी बताया दावेदार अपनी डोर बांधने के साथ-साथ दूसरे कंटेस्टेंट के टेबल से विरोधी की डोर खोल भी सकता है। इस दौरान घर के सदस्य दो टीम में बंट गए, जहां कुछ अभिषेक को सपोर्ट करते नजर आए तो कुछ बसीर के फेवर में दिखे। टास्क में भी बसीर-अभिषेक के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई। इतना ही नहीं डोर खोलने के लिए अभिषेक ने फरहाना भट्ट को गोद में उठा लिया। इसके बाद फरहाना का पारा चढ़ गया और वो आग बबूला हो गई। उन्होंने अभिषेक पर जमकर भड़ास निकाली और धमकी भी दी। एक घंटे के इस टास्क के बाद बिग बॉस ने बसीर को घर का कैप्टन घोषित किया।
ये भी पढ़ें... KBC17: भोपाल की हेड कॉन्स्टेबल करती है शाहरुख खान से मोहब्बत? ऐसे खुला राज
बिग बॉस 19 के घर में कैप्टेंसी के फाइनल टास्क के दौरान जब अभिषेक बजाज ने फरहाना भट्ट की टेबल से बसीर अली की बंधी डोर खोलने की कोशिश की, तो बसीर बीच में आ गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे- 'फरहाना सिर्फ मेरी है, उसे मुझसे कोई नहीं छिन सकता। मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं।' ये सुनने के बाद फरहाना का चेहरा शर्म से लाल हो गया और इस दौरान घरवालों ने भी जमकर मजे लिए।