
Mamta Bhati Gave a Message To Shahrukh Khan: गुरुवार 4 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत कल यानि 3 सितंबर की रोल ओवर कंटस्टेंट बबीता भाटी के साथ शुरुआत हुई। वे भोपाल में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अमिताभ बच्चन को ये पता चलता ही उन्होंने ममता को दो बार प्रणाम किया । ममता के साथ उनकी बेटी रुचि भाटी भी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहीं। अमिताभ ने उनका भी वेलकम किया। भोपाल की प्रधान आऱक्षक ने कौन बनेगा करोड़पति के इस शो में शाहरुख खान को लेकर अपने प्यार का इजहार किया । उन्होंने बताया कि बाजीगर मूवी के साथ वो उनके फेवरेट बन गए। इसके बाद वे आज तक उनकी हर फिल्म को देखती आई हैं। शाहरुख बहुत क्यूट हैं, जब वे हीरोइन को देखकर कोई डायलॉग बोलेते हैं, तो ऐसा लगता है, कि वे मुझे देखकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। ममत ने अपनी जानकारी देते हुए बताया कि वे पुलिस विभाग में टेली कम्युनिकेशन, डायल 100 में काम करती हैं।
ममता भाटी ने शाहरुख खान का एक डायलॉग बोला - हम एक बार जीते हैं एक बार मरते हैं..मुझे भी एक बार प्यार हुआ है, आपसे प्यार हुआ है ।
ममता ने अपनी वर्दी पर शायरी सुनाई- मुझे अभिमान है इसका है में अंग हूं वर्दी का..बड़ी किस्मत से मिलता है रंग खाकी वर्दी का
पहला सवाल- 5 हजार रुपए के लिए, इसमें से क्या समय मापने वाला उपकरण नहीं है- सही उत्तर- थर्मामीटर
दूसरा सवाल- 10 हजार रुपए के लिए- इसमें सो कोई कौन सा खाद्य पदार्थ नहीं है- सही उत्तर- B जैम
तीसरा सवाल- 15 हजार- इमेज प्रश्न, इसमें से कौन सा शहर चिन्हित राज्य ( राजस्थान का चित्र) में है- सही उत्तर- - उदयपुर
चौथा सवाल- 20 हजार के लिए, शाहरुख खान की कौन सी फिल्म 2020 से पहले रिलीज हुई थी- सही उत्तर- कभी खुशी कभी गम।
पांचवा सवाल- 25 हजार रुपए के लिए, इसमें से कौन शहर में राजा राम मंदिर मिलेगा- सही उत्तर ( डी) - ओरझा
छठवां सवाल- 50 हजार, आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप किसने जीती - सही उत्तर- ( ए ) साई सुदर्शन
सातवां सवाल- एक लाख रु के लिए, बेतवा नदी, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर में किस नदी से जाकर मिलती है- ( सी )- यमुना
आठवां सवाल- 2 लाख रु के लिए, इसमें से कौन एनिमल लॉड ऑफि इंडिया,फर्स्ट ऐड फॉर एनिमल की को-राइटर हैं - मेनका गांधी
नवां सवाल- 3 लाख के लिए, महाभारत के अनुसार चित्रांगद के बाद कौन सिंहासन पर बैठे थे- 50-50 लिया- सही जवाब- विचित्रवीर्य
10 वां सवाल के लिए, 5 लाख रुपए के लिए, 2025 में कौन सा सब लेफ्टिंनेट भारतीय नौसना की पहली महिला फाइटर जेट उड़ाने वाली महिला है- ( ऑडियंस पोल लिया) ( डी ) - आशा पूर्निया
11 वां सवाल साढे सात लाख रु के लिए, पूर्णिमा देवी को किस पक्षी के बचाने के लिए टाइम मैग्जीन अपने कवर पर जगह दी- सही उत्तर- ( संकेत सूचक की लाइफ लाइन ली, फिर ऑडियंस पोल लिया- ( सी), ग्रेटर स्टॉर्क
12 वां सवाल, साढे बारह लाख के लिए, अशोक के शिलालेख इसमें से किन भाषा में पाए जा सकते हैं- सही उत्तर- ए अरामैक
13 वां सवाल, 25 लाख रुपए के लिए, मोरक्को के किस शहर में इब्नबतूता मिलेगा...जिसका नाम नाम एक प्रसिद्ध खोजी के नाम पर रखा गया है. जो भारत आए थे- सही उत्तर- ( सी ) टेंजियर
इस सवाल पर ममता भाटी ने क्विट किया। उन्होंने कुल 12.50 लाख रुपए जीते।
.
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।