
Sushant Singh Rajput Bromance: एक्टर और टीवी होस्ट अर्जुन बिजलानी ने एक हालिया बातचीत के दौरान अपने खास दोस्त और दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। उनकी मानें तो दोनों ना सिर्फ कलीग थे, बल्कि वे पड़ोसी भी थे और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। अर्जुन बिजलानी ने इस बातचीत में यह खुलासा भी किया कि कैसे एक बार दोनों ने अपने कपड़े एक्सचेंज किए थे और आज भी उनके पास SSR की ऑरेंज गंजी है। 'छिछोरे' स्टार के साथ अपने ब्रोमांस की यादें ताजा करते-करते अर्जुन बिजलानी इमोशनल हो गए।
इन दिनों रियलिटी शो 'राइज ऑर फॉल्स' में नज़र आ रहे अर्जुन बिजलानी ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान सुशांत को याद करते हुए बताया, "वह गज़ब का कलाकार था। गज़ब का दोस्त था और अपने काम के प्रति बेहद डेडीकेटेड था। अच्छा बंदा था। बहुत प्यारा था। बहुत रोया जब पता चला उसके बारे में। दुर्भाग्य से जो भी हुआ, काश! उसके साथ ऐसा ना होता।"
इसे भी पढ़ें : 'मुझे सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा दिखती है', SSR को याद कर इमोशनल हुईं तनुश्री दत्ता
अर्जुन बिजलानी ने बताया कि पड़ोसी होने के नाते दोनों एक-दूसरे के घर आते-जाते रहते थे। वे कहते हैं, "वह अयान के बर्थडे पर भी आया था। वो जब शिफ्ट हुआ वहां से, उसके बाद भी मिले हम।" बता दें कि अयान अर्जुन बिजलानी के 10 साल के बेटे का का नाम है।
अर्जुन ने सुशांत के साथ अपने ब्रोंमांस के बारे में बताते हुए कहा, "एक बार मस्ती चल रही थी। मैंने एक ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी और उसने ऑरेंज गंजी पहनी थी। उसे मेरी ब्लैक टी-शर्ट पसंद आ गई। हमने कपड़े एक्सचेंज कर लिए। अब भी मेरे पास उसकी वो ऑरेंज गंजी है।"
जब 14 जून 2020 को अचानक सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सामने आई तो उनके करोड़ों चाहने वालों के साथ-साथ अर्जुन बिजलानी का दिल भी टूट गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भेजे गए अंतिम मैसेज भेजा था। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "उन्हें मेरा अंतिम मैसेज। कुछ तो फील हुआ था यार। एनीवे तूने अब पढ़ लिया होगा यार। हमारी बालकनी याद रहेगी। खुश रह अब। हमेशा बोलता था हिस्ट्री लिखूंगा। मुझे पता है तू अब जहां है, खुश है। तेरी वजह से बहुत कुछ बदलने वाला है। चल ख्याल रख भाई। जैसा कि हमेशा कहता था। तेरे लिए कोई RIP नहीं।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।