Bigg Boss 19 में बचे 9 कंटेस्टेंट, कौन से 5 सदस्यों में होगी फिनाले ट्रॉफी के लिए जंग?

Published : Nov 11, 2025, 03:33 PM IST

बिग बॉस 19 फिनाले के करीब पहुंच गया है। घर से एक के बाद एक सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो घर में अब 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इसमें से अभी 4 और सदस्य को एलिमिनेट किया जाएगा। इसके बाद टॉप 5 में ट्रॉफी के लिए जंग होगी।

PREV
17
सलमान खान का शो बिग बॉस 19

सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 इस वक्त घर-घर में पसंदीदा शो बना हुआ है। इस बार घर में आए कंटेस्टेंट्स ने पहले ही दिन से गदर मचाया शुरू कर दिया था। 

27
कब है बिग बॉस 19 फिनाले

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर खबर आई थी कि इसकी पॉपुलैरिटी को देखकर इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा। हालांकि, बाद में मेकर्स ने खुद आगे आकर क्लियर किया था कि फिनाले तय समय पर यानी 7 दिसंबर को ही होगा। 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में भयानक गदर, कैप्टेंसी टास्क में अमाल ने फरहाना को दिखाई औकात

37
बिग बॉस 19 के घर में कितने सदस्य बच हैं

बिग बॉस 19 के घर में वैसे तो 10 सदस्य है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिड एविक्शन में मृदुल तिवारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मृदुल के जाने के बाद घर में 9 सदस्य बचे हैं। 

47
बिग बॉस 19 में बचे 9 सदस्यों के नाम

आपको बता दें कि मृदुल तिवारी के एलिमिनेट होने के बाद घर में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, मालती चाहर, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और गौरव खन्ना बचे हैं। बता दें कि फिनाले से पहले इनमें से 4 और आउट होंगे।

57
कौन होगा बिग बॉस 19 के टॉप 5 में

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। शो का फिनाले नजदीक है और हर कोई जानना चाह रहा है कि टॉप 5 में कौन होगा। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 19 के टॉप 5 में कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे अपनी जगह बना सकते हैं।

67
कब शुरू हुआ था बिग बॉस 19

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत 24 अगस्त 2025 को हुई थी। सलमान ने बिग बॉस के घर में करीब 16 कंटेस्टेंट्स को एंट्री करवाई थी। इनमें से अभी तक 7 सदस्य बाहर हो चुके हैं।

77
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के नाम

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के नाम हैं- गौरव खन्ना, अमाल मलिक, ​अशनूर कौर, प्रणित मोरे, नगमा मिराजकर, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, बसीर अली, आवेज दरबार, नतालिया, नेहल चुडासमा, जीशन कादरी, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी। शो में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी- शहबाज बादेशा और मालती चाहर की।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Big Twist: कौन हुआ मिड वीक एलिमिनेशन में घर से बाहर?

Read more Photos on

Recommended Stories