इसी बीच उन 14 नामों की टेंटेटिव लिस्ट सामने आई है, जिन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। ये नाम हैं अलीशा पंवार, राज कुंद्रा, धीरज धूपर, कृष्णा श्रॉफ, फ्लाइंग बीस्ट, मुनमुन दत्ता, फैसल शेख, अपूर्वा मुखीजा, डेजी शाह, खुशी दुबे, राम कपूर, गौतमू कपूर, अरिश्फा खान।