
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 वक्त के साथ-साथ और ज्यादा मजेदार और हंगामेदार होता जा रहा है। होस्ट सलमान खान भी शनिवार-रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की खबर लेने आते हैं। वे हंसी-मजाक के साथ घरवालों की क्लास लगाना भी नहीं भूलते हैं। वहीं, इस बार का शनिवार का वीकेंड का वार खास रहा और सलमान ने कुछ सदस्यों की तो जमकर क्लास लगाई। इसी बीच शो से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियोज सामने आए है, जिसमें घरवालों की पोल खुलती नजर आ रही हैं।
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने जियो हॉट स्टार के इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है- बिग बॉस का माहौल होगा रंगीन, जब घरवाले करेंगे एक दूसरे को डेडिकेट कुछ गीत। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान कहते हैं कि आज हम एक-दूसरे को कुछ गाने डेडिकेट करेंगे, ये सुनते ही घरवालों के चेहरे खिल उठते हैं। सबसे पहले शहबाज बदेशा गाना बताते हैं- पैसे है ये पैसा.. पैसे से मुझे एक ही नाम याद आता है तान्या। फिर गौरव खन्ना, तान्या मित्तल की तरफ इशारा करते हुए कहते- चतुर नार खुद खड़ी होकर बताए कि मैं हूं। अमाल मलिक कहते हैं- सबसे बड़ी धोखेबाज फरहाना ही है। इसके बाद वे गाना गाते हैं- तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हैं। इस गाने पर फरहाना एक्साइटेड होकर डांस भी करती दिखती हैं। इस वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घरवालों ने सारी हदें पार कर बिग बॉस को ही दे डाली धमकी, फिर जो हुआ वो..
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक प्रोमो और वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान कहते हैं इस हफ्ते घर में फटेगा बम। फिर वे पूछते है कि घरवालों को क्या लगता है कौन सा सदस्य घर से बेघर होने वाला है। सलमान की बात सुनते ही सबके चेहरे लटक जाते हैं। रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में रात को पता चलेगा कि घर से बाहर कौन जा रहा है। खबरों की मानें तो नेहल और कुनिका को सबसे कम वोट मिले हैं। रविवार को एल्विश यादव शो में गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। वे घरवालों के साथ कुछ टास्क भी करेंगे।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो से कौन होगा इस बार घर से बाहर, किसे मिले सबसे कम वोट?